गौरी बाल विद्या मंदिर में किया गया प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन

रिपोर्ट कौशिक पाण्डेय
सीतापुर जनपद में आज बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत जिला प्रोबेशन अधिकारी सुश्री प्रिया पटेल के निर्देशानुसार गौरी बाल विद्या मन्दिर रोटी गोदाम सीतापुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बालिकाओं के मध्य चित्र कला प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता तथा मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी प्रतिभागियों में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को जिला प्रोबेशन अधिकारी तथा प्रभारी प्रधानाचार्या जयश्री जी द्वारा पुरस्कार देकर बालिकाओ को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी बालिकाओं को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, जिसमंे योजना की बढ़ाई गई धनराशि 25000 के बारे में एवं स्पॉन्सरशिप योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, बाल सेवा योजना के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही वन स्टाप सेंटर की केंद्र प्रबंधक सुश्री दीपिका नाग द्वारा वन स्टाप सेंटर तथा चाइल्ड हेल्पलाइन की कार्य प्रणाली एवं वहां प्राप्त होने वाली सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कुलदीप शुक्ला परामर्शदाता जिला चिकित्सालय एवं सुधीर शुक्ला जी कुष्ठ परामर्शदाता जिला चिकित्सालय सीतापुर द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर 1098, 181, 1090, 112, 102, 108, 1076 की जानकारी भी प्रदान की गई। घरेलू हिंसा को रोकने, दहेज प्रथा को समाप्त करने, बाल विवाह की कुप्रथा को रोकने, बाल श्रम को रोकने के लिए सभी को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित वन स्टॉप सेंटर यूनिट 2 की केंद्र प्रबंधक स्मिता वैश्य, गौरी बाल विद्या मंदिर की शिक्षिका निशा मिश्रा, रेनू खरे, अरुण मिश्रा, जूनियर सक्शन के प्रिंसिपल तथा चाइल्ड हेल्पलाइन की काउंसलर रितु गुप्ता जिला प्रोबेशन कार्यालय से रमन मिश्रा तथा देवेंद्र सिंह उपस्थित रहे।