जन चौपाल में अधिकारियों की अनुपस्थिति शिकायतकर्ताओ को खली
अशोक कुमार वर्मा / बालजी दैनिक
बीकापुर,अयोध्या। जनपद में मुख्यमंत्री के आगमन के चलते ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाला ग्राम जन चौपाल काफी फीका रहा। कार्यक्रम में उच्चाधिकारियों के न पहुंचने पर ग्राम विकास अधिकारियों को हो समस्याओं का निस्तारण करना पड़ा। ब्लॉक तारुन की ग्राम पंचायत गौहानी खुर्द में आयोजित ग्राम चौपाल में ग्राम विकास अधिकारी माता प्रसाद ने ग्राम सचिवालय पर आए हुए लोगों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण किया। जिसमें मुख्य रूप से जे एम आई बीएन शुक्ला,
सिंचाई विभाग के टेक्नीशियन राजेश वर्मा , आशा बहू सफाई कर्मी, रोजगार सेवक सहित अन्य लोगों उपस्थित रहे । ग्रामीणों ने बताया कि चुनाव जीतने के बाद से ग्राम सभा के प्रधान सूर्य प्रकाश कनौजिया ग्राम सभा में कभी नहीं आते और न ही ग्राम सभा में रहते हैं । वह अपना नर्सिंग होम खोलकर हैदरगंज बाजार में एवं सेमरी बाजार में रहते हैं । इसी तरह ग्राम पंचायत हाथिगों में ग्राम विकास अधिकारी रजनीश वर्मा व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार शर्मा तथा अन्य कर्मचारियों ने ग्रामीणों की समस्याएं को सुना । ग्राम सभा हथिगों में नियुक्त राजस्व कर्मी बिंदेश्वरी यादव के साथ अन्य कर्मचारी आंगनवाड़ी, आशा बहू ,सफाई कर्मचारी, रोजगार सेवक मौजूद रहे।