कूटरचित दस्तावेज के जरिए वृद्धा पेंशन का लाभ लेने की बीडीओ से शिकायत
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोण्डा। वृद्धा पेंशन का लाभ लेने के लिए दस्तावेजों में हेर-फेर करके सरकारी धन का दुरुपयोग किए जाने का एक मामला प्रकाश में आया है। इटियाथोक ब्लॉक क्षेत्र के पूरेहाड़ा गांव निवासी ज्ञान प्रकाश सिंह ने खंड विकास अधिकारी सत्य प्रकाश पांडेय को शिकायती पत्र देकर गूगीदेई गांव निवासी हनुमान पुत्र दुलारे पर कूटरचित दस्तावेजों के सहारे वृद्धा पेंशन का लाभ लेने का आरोप लगाते हुए प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराये जाने की मांग की है। शिकायती पत्र में बताया गया है की आरोपी हनुमान जो की बेहद चालाक एवं जालसाज किस्म का व्यक्ति हैं। उसने दस्ताबेजो में हेरफेर करके अपनी सही उम्र 48 वर्ष की जगह 68 वर्ष दर्ज करा लिया है। इन्हीं कूटरचित दस्तावेजों के सहारे वृद्धा पेंशन का लगातार लाभ ले रहा है। शिकायतकर्ता ने शिकायती पत्र के साथ साक्ष्य के रूप में आरोपी के परिवार रजिस्टर की नकल, मतदाता सूची, बैंक स्टेटमेंट, वृद्धा पेंशन सत्यापन की छायाप्रति संलग्न किया है। इस बाबत खंड विकास अधिकारी ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है जांचोपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।