दहेज उत्पीड़न में दर्ज मुकदमे में कार्यवाही न होने को लेकर मुख्य मंत्री और पुलिस अधिकारियों से हुई शिकायत

समीक्षा अधिकारी ने अपने प्रभाव फ़र्जी फँसाने के लिए की गई साजिश
बालजी हिन्दी दैनिक
जाना बाजार , अयोध्या l पुलिस प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर साल्वर गिरोह का सरगना समीक्षा अधिकारी बन गया दहेज की मांग पूर्ण होने पर पत्नी को भी मारपीट कर घर से निकाल दिया। बेटी दामाद की चिंता ने पिता की जान ले ली। दहेज उत्पीड़न के दर्ज मुकदमे में कार्यवाही करने को लेकर पैरवी कर रहे मामा को भी सबक सिखाने के लिए दबंग समीक्षा अधिकारी उसे फर्जी मुकदमे फसाने की साजिश करते हुए स्थानीय थाना हैदरगंज सहित पुलिस अधिकारियों को शिकायती पत्र दिया । इससे भयभीत मामा भांजी भांजा सहित परिवार की सुरक्षा के साथ फर्जी बने समीक्षा अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही कर की जेल भेजने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ,मुख्य सचिव सहित पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों से पीडित ने शिकायत किया है।
थाना क्षेत्र हैदरगंज निवासी विनोद कुमार कसौधन ने बताया कि उसकी भांजी दिव्या पुत्री फूलचंद जलालुद्दीनपुर थाना महाराजगंज निवासिनी की शादी मूलचंद गुप्ता पुत्र शत्रुघ्न गुप्ता हनुमंत नगर थाना पूरा कलंदर के साथ वर्ष 2022 में हुई थी हम लोगों ने समीक्षा अधिकारी के रूप में एक अच्छा इंसान जानकर यह शादी भरपूर दान दहेज देकर किया था। परंतु उसका असली चेहरा नौ माह बाद सामने आ गया । जब उसने मेरी भांजी को दहेज के लिए उत्पीड़न करते हुए मारपीट कर घर से भगा दिया और भांजी ने उसके विरुद्ध पूराकलंदर थाने मे मारपीट दहेज जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा अपराध संख्या 589 / 2022 दर्ज कराया । इसी के साथ यह भी पता चला कि यह साल्वर गिरोह का सरगना है। जो दूसरो के स्थान पर परीक्षा देता है। इसे लेकर इसके विरुद्ध 2018 में हरदोई थाना कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या 764 / 2018 419, , 420 सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। ऐसी गंभीर दर्ज मुकदमा के बावजूद समीक्षा अधिकारी बनकर बैठे दामाद के बारे में जानकारी होते ही चिंतित उसके ससुर फूलचंद की मृत्यु हो गई। उनकी मृत्यु के बाद भांजी और भांजा गौरव को लेकर मुकदमा की पैरवी करने लगा। तो मुझे भी जान से मारने की धमकी देते हुए फर्जी मुकदमे में फसाने की साजिश करते हुए कई शिकायती पत्र थाने से लेकर अधिकारियों को उसने दिया। इससे भयभीत होकर भांजा भांजी को लेकर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन सहित पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर यह मांग किया है । कि ऐसे अपराधी प्रवृत्ति के लोग कैसे समीक्षा अधिकारी बने हैं। उनके विरुद्ध कार्यवाही करते हुए इन्हें जेल भेजा जाए और हम लोगों की जान माल की सुरक्षा की जाए जिससे भविष्य मे कोई अप्रिय घटना न घटे ।