भ्रष्टाचार की शिकायतो का नही हो रहा निस्तारण, 17 से होगा धरना -सुनील राजवंशी

रिपोर्ट रियासत अली सिद्दीकी
रामकोट-सीतापुर। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ने जिलाधिकारी को पत्र देकर अवगत कराया कि शासन द्वारा प्रदेश के विकास के लिए जारी महत्वाकांक्षी योजनाओं में जनपद के जिम्मेदार अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार भ्रष्टाचार कर शासन से जारी आवंटित धनराशि का बंदरबाट किया जा रहा है। जनपद में हो रहे भ्रष्टाचार के संबंध में समय-समय पर जिला प्रशासन को उचित प्रपत्र के साथ शपथ पत्र व शिकायत देकर लगातार पार्टी द्वारा अवगत कराया जाता रहा है उसके बाद भी अधिकारी भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दे रहे हैं कुछ जिम्मेदार अधिकारियों के कारण दिए गए शिकायत पत्रों पर कार्यवाही लम्बित है। जबकि श्रीमान जी द्वारा भी जनपद में हो रहे विकास कार्यो की समय समय पर समीक्षा बैठक कर हो रहे विकास कार्य को भ्रष्टाचार मुक्त किये जाने के दिशा निर्देश जारी किए जाते रहते है उसके बाद भी जनपद में विकास कार्य भ्रष्टाचार मुक्त नहीं हो पा रहे हैं जिस सम्बध में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा दिये गए शिकायत पत्र दिए जाने के बाद भी कार्यवाही लम्बित है , श्री राजवंशी ने पत्र के माध्यम से जानकारी दी कि 16 दिसम्बर 24 को जिलाधिकारी को उचित प्रपत्र सहित 9 बिंदुओं पर शिकायत पत्र दिये गए , 21 जनवरी 25 को विकास खण्ड ऐलिया की ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार को लेकर दिए गए, 21 जनवरी 25 को विकास खण्ड परसेंडी की ग्राम पँचायत जरेली में जारी आदेश को दर किनार कर सचिव द्वारा भ्रष्टाचार कर प्रधान के निजी खाते में लाखों का भुगतान किया गया,,23 जनवरी 25 को मनरेगा में रहे भ्रष्टाचार को लेकर शिकायत दी गयी, विकास खण्ड विसवां व महमूदाबाद में सी ई द्वारा विकास कार्यो में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है शिकायत पर जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कराए गए कार्यो की टेक्निकल टीम द्वारा जांच न करा कर धनराशि का बंदरबांट कर रहे ग्राम प्रधान व सचिव के पत्र लगाकर कर शिकायत निस्तारण कर दिया गया साथ ही कार्यवाही लम्बित है जिसकी पूर्ण शिकायत प्रपत्र संलग्न किया गया ।
विकास खण्ड विसवां व महमूदाबाद में सी ई के द्वारा कराए गए विकास कार्यो की आर एस य अन्य विभाग की टीम से जांच करने का कष्ट करे ।साथ ही एक शिकायत कर्ता द्वारा 19 नवम्बर 24 को विकास खण्ड पिसवा की ग्राम पंचायत कुइया खेड़ा में भ्रष्टाचार को लेकर शिकायत दी गई कार्रवाई लंबित है।
(संलग्न पूर्ण शिकायत प्रपत्र ) अगर 16 फरवरी 2025 तक शिकायतों का निष्पक्ष निस्तारण कराते हुए भ्रष्टाचार में लिप्त जिम्मेदार अधिकारियों के पर कार्यवाही नही की गई तो पार्टी द्वारा दिनांक 17 फरवरी 2025 को धरना स्थल सीतापुर में विकास भवन के सामने पार्टी पदाधिकारियों के साथ अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी उक्त अवसर पर कुलदीप रावत जिलाध्यक्ष सुभासपा, नरेंद्र राजवंशी उर्फ अभिषेक जिला महासचिव, रविंद्र कुमार यादव जिला उपाध्यक्ष, शिव कन्या राजवंशी, शालू राजवंशी, अनूप कुमार राजवंशी आदित्य सिंह आदि लोग साथ मे मौजूद रहे।