उत्तर प्रदेशबरेली

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील फरीदपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन

फरीदपुर संवाददाता
मुन्ना सिंह

बरेली । जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज जनपद बरेली की तहसील फरीदपुर के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस (तहसील दिवस) का आयोजन हुआ। जहां जनसामान्य की समस्याओं को सुनकर उनके ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व, राशन, विद्युत, अवैध कब्जा, पुलिस, चकबंदी, स्वास्थ्य, शिक्षा और विकास विभाग आदि से संबंधित शिकायते प्राप्त हुई। सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायतकर्ता गंगाराम पुत्र दीपचन्द्र निवासी ग्राम सुकटिया सिंघावारी ने बताया कि ग्राम में अम्बेडकर पार्क की खाली जगह में गांव के कुछ लोगों ने कूड़ा व नाली का गंदा पानी आदि डालते हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने एडीओ पंचायत भुता को जांच कर सम्बंधित के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

एक अन्य शिकायतकर्ता नीलम पुत्री स्व0 दयाराम ग्राम तराखास ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत अक्टूबर 2023 में आवेदन किया था, बीमार होने के कारण वर्ष 2024 में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में सम्मिलित नहीं हो सकीं। प्रार्थिनी को वर्ष 2025 में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में सम्मिलित होना चाहती है, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को नियमानुसार सम्मिलित कराने के निर्देश दिए।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील फरीदपुर क्षेत्र से आई0जी0आर0एस0 पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा करी और संबंधित अधिकारियों को अधिक शिकायत वाले गांव का भ्रमण कर शिकायत का शत प्रतिशत निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए कि आईजीआरएस पर जिस शिकायतकर्ता की शिकायत का निस्तारण किया जाए उससे फोन पर वार्ता भी की जाए कि निस्तारण से शिकायतकर्ता संतुष्ट है या नहीं।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में विद्युत विभाग को निर्देश दिए गए कि जिन गांवों में गलत मीटर रीडिंग की शिकायत अधिक आ रही हैं उन गांवों में जाकर शिकायत का निस्तारण किया जाए।

तहसील फरीदपुर के कुछ ग्रामों में किसानों के फार्मर आईडी कम बन रहे है, जिस पर संबंधित लेखपालों को निर्देश दिए गए कि जो गांव पोर्टल पर नहीं दिख रहे हैं उनकी सूची बना कर उपलब्ध कराई जाए।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे अधिक लोग इसका लाभ ले सकें।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 विश्राम सिंह, एसपी दक्षिण अंशिका वर्मा, उपजिलाधिकारी फरीदपुर गुलाब चंद्र अग्रहरि सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button