पदोन्नति कंप्यूटर ऑपरेटर के कंधों पर लगाकर स्टार दी बधाई
हिंदी दैनिक बालजी न्यूज़
रिपोर्टर:विजय बिहारी विश्वकर्मा
पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के 09 पुलिस कर्मियों को कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड-बी के पद पर पदोन्नत होने पर उनके कंधो पर स्टार लगाकर बधाई दी गयी व उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना दी गयी-*
आज दिनांक 30.12.2024 को पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा जनपद गोण्डा में तैनात 09 कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए -01. श्री राजदीप यादव (सीसीटीएनएस प्रभारी), 02. श्री बलराम शुक्ला (क्षेत्राधिकारी कार्यालय कर्नलगंज), 03. श्री सर्वेश यादव (थाना को0 नगर), 04. श्री प्रवीन सिंह (डी0आई0जी0 कार्यालय), 05. श्री इन्द्रेश कुमार गुप्ता (मीडिया सेल), 06. श्री प्रवीन पाण्डेय (थाना को0 देहात), 07. श्री पंकज कन्नौजिया (त्रिनेत्र सेल), 08. श्री विशाल यादव (क्षेत्राधिकारी नगर), 09. श्री देवेन्द्र यादव( थाना नवाबगंज) को कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-बी के पद पर पदोन्नति होने पर स्टार लगाकर व मिठाई खिलाकर बधाई दी गयी तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाए दी गई। महोदय द्वारा उन्हे निर्देशित किया गया