कांग्रेसियों ने मनाई बाबा साहब की जयंती

प्रयागराज १४ अप्रैल
बीके यादव/बालजी दैनिक
भारतीय संविधान के शिल्पकार, महान समाज सुधारक, दलितों, ,वंचितों, शोषितों, गरीबों, एवं महिलाओं को उनके अधिकार दिलाने मानवता के मसीहा बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती सोमवार 14 अप्रैल 2025 को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में हाई कोर्ट स्थित अंबेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई.
अजय राय ने बताया कि बाबा साहब केवल एक जाति या वर्ग के उद्धारक नहीं थे बल्कि अम्बेडकर जी हर उस गरीब, मजदूर, कमजोर, एवं महिलाओं के उद्धारक थे जो समाज में सबसे दयनीय स्थित में थे उन्होंने महिलाओं के लिए 1955 में हिन्दू कोड बिल अधिनियम , 1956 उत्तराधिकार अधिनियम जैसे कानून बनाया ,जिससे आज हर समाज और वर्ग की महिलाओं को शिक्षा मिल रही है नहीं तो महिलाओं को शिक्षा का अधिकार नहीं था समाज में पुरुषों के बराबर अधिकार नहीं था l अम्बेडकर जी को विश्व भर में उनके मानवाधिकार आंदोलन संविधान निर्माता और उनकी प्रकांड विद्वता के लिए जाना जाता हैं और यह दिवस उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है। भीम राव अंबेडकर ने नारा दिया था कि *शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो*। इस नारे से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। वे एक महान व्यक्तित्व के धनी होने के साथ ही साथ एक महान समाज सुधारक भी थे। उनके जीवन से प्रेरणा लेकर देश व समाज के नव निर्माण में बहुत कुछ योगदान दिया जा सकता
है l पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह ने कहा कि अम्बेडकर जी ने देश एवं समाज को एक नई दिशा एवं शक्ति दी. बाबा साहब जयंती के कार्यक्रम में प्रमुख रुप से सांसद उज्जवल रमण सिंह पूर्व राष्ट्रीय सचिव बीपी सिंह, पूर्व महानगर अध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्र अंशुमन, सुभाष पांडेय, लल्लन पटेल, दिवाकर भारतीय,विनय पांडेय, प्रवीण सिंह भोले, अजेंद्र गौड़,ओ पी दुबे, विष्णु कांत पांडेय, मोहम्मद असलम, बैजन्त मिश्रा,विक्रम पटेल, जितेन्द्र नायक,दिलीप सिंह,सतीश केसरवानी, सौरभ चौधरी,शुभम शुक्ला,रविंद्र सिंह,अनूप सिंह, मोहम्मद इरफान, अब्दुल कलाम आज़ाद,पूर्व पार्षद राजू पासी,राजेंद्र अग्रवाल, सतीश श्रीवास्तव, राजू केसरवानी,अफ़रोज़ अहमद, इरशाद उल्ला,अशोक सिंह,अजमल राजू उपस्थित रहे।