कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर की शोक सभा
प्रयागराज २८ दिसंबर
बीके यादव/बालजी दैनिक
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी का दिनांक 26 दिसंबर 2024 को निधन हो गया l जिनका अंतिम संस्कार शनिवार को दिल्ली में किया गया,उनकी आत्मा की शांति के लिए महानगर कांग्रेस कमेटी प्रयागराज के चौक घंटाघर कार्यालय में महानगर अध्यक्ष प्रदीप मिश्र अंशुमन की अध्यक्षता में एक शोक सभा शनिवार को की गई , इस शोकसभा में इलाहाबाद के सांसद उज्जवल रमण सिंह एवं पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह भी शामिल हुए शोक सभा में बोलते हुए सांसद ने कहा कि डॉ मनमोहन सिंह एक महान अर्थशास्त्री थे जिन्होंने भारत की जीडीपी को 8.5 प्रतिशत तक पहुंचा दिया था जब पूरा विश्व वैश्विक मंदी की चपेट में था तो डॉ मनमोहन सिंह जी उस महामंदी का असर भारत पर नहीं पड़ने दिया l डॉ मनमोहन सिंह ने शिक्षा के अधिकार, जनसूचना संबंधी अधिकार जैसे कानून बनाया l पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह ने कहा कि डॉ मनमोहन सिंह जी ने उदारीकरण के माध्यम से विदेशी कंपनियों को भारत में आने का रास्ता खोला जिससे भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई , मनरेगा तथा खाद्य सुरक्षा कानून बनाकर गरीबों तथा मजदूरों के लिए अविस्मरणीय कार्य किए l महानगर अध्यक्ष प्रदीप मिश्र अंशुमन ने कहा कि डॉ मनमोहन सिंह जी अपनी सरकार को दांव लगाकर अमेरिका के साथ ऐतिहासिक असैन्य परमाणु समझौता किया सेल टैक्स के मूल्य वर्धित कर (वैट) लागू किया, आधार कार्ड प्रारंभ किया l इस शोक सभा में प्रमुख रुप से प्रदीप कुमार मिश्र अंशुमन, राम किशुन पटेल,अनूप सिंह,दिवाकर भारतीय,लल्लन पटेल, प्रवीण सिंह भोले,विनय पांडेय,अजेंद्र गौड़,राजेश राकेश,मो इरफ़ान,सुशील मिश्र, जितेन्द्र नायक, अब्दुल कलाम आज़ाद,शादाब अहमद,राजेंद्र अग्रवाल,मो हसीन, तबरेज़ अहमद,शकील अहमद,भरत लाल, श्वेता श्रीवास्तव, राज कुमार शुक्ला, संतोषनंद महाराज, अब्दुल सकूर,रचना पांडेय, निशात फातिमा, रिज़वाना,सतीश श्रीवास्तव, सतीश केसरवानी उपस्थित रहे।