सांसद सीतापुर के लिए माफिया तंत्र व सत्ता पक्ष द्वारा रचा गया षड्यंत्र-शिव प्रकाश सिंह
महिला आयोग की तरह पुरुष आयोग का भी गठन होना चाहिए-शिव प्रकाश सिंह
सीतापुर राकेश पाण्डेय। सांसद राकेश राठौर द्वारा शासन और प्रशासन सहित चारों तरफ फैले माफिया राज के विरुद्ध जारी अभियान बहुत भारी पड़ा है।यह बात शिव प्रकाश सिंह राष्ट्रीय सचिव प्रदेश प्रभारी किसान मंच ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कही है।
उन्होंने कहा कि यह कैसी विडम्बना है कि लोकतंत्र में सीतापुर जनता जनार्दन द्वारा शीर्ष सदन में अपनी आवाज बुलंद करने हेतु एक ऐसे व्यक्ति को भेजा था जो सदर विधानसभा से सत्ता पक्ष विधायक चुने जाने के बाद भी सच उजागर करने में प्रदेश व देश में शीर्ष पर विराजमान मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के झूठे बयानों के विरुद्ध अपनी आवाज बुलंद की थी साथ ही सत्ता की चाटुकारिता न कर पाने के कारण वहां नहीं टिक पाए। परन्तु कांग्रेस द्वारा लोक सभा में प्रत्याशी बनने पर क्षेत्रीय जनता ने उनकी इस कार्यशैली के चलते भारी बहुमत से लोकसभा के लिए सांसद चुना दायित्व मिलने पर सांसद ने माफिया राज और भृष्टाचार के विरुद्ध अभियान छेड़ा और प्रेस वार्ता करके शासन और प्रशासन को अपने इरादों से अवगत कराया जिससे शासन प्रशासन में खलबली मच गई।सभी ने एकजुट होकर षडयंत्र के तहत एक महिला द्वारा फर्जी एफआईआर दर्ज करा दी।सभी को पता है वायरल वार्तालाप में महिला विगत पांच वर्षों से अपने शारीरिक शोषण की बात कर रही है।
सोंचनीय प्रश्न यह है कि अभी तक वह चुप क्यों थी और विवाहिता होकर अपने बच्चों के साथ पारिवारिक सुख भोग रही महिला वैवाहिक जीवन से बगैर अलग हुए दूसरी शादी का दबाव कैसे बना सकती है।न्याय हित में सौ प्रतिशत में एक प्रतिशत इस तरह की कथित पीड़ित महिलाओं पर भी एफआईआर दर्ज होनी चाहिए।