उत्तर प्रदेशगोण्डा

नेहरू युवा केन्द्र गोण्डा के तत्वाधान में संविधान दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक

गोण्डा। नेहरू युवा केन्द्र गोण्डा के तत्वाधान में संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन श्री लालबहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज के ललित सभागार में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर रवीन्द्र पाण्डेय द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री पाण्डेय ने कहा कि हमारा देश गुलामी की जंजीरों से मुक्त होकर अब अपने संविधान से चल रहा है और प्रत्येक भारतीय अपने मौलिक अधिकारों के लिए स्वतंत्र है,हमारा कर्तव्य है कि संविधान में प्राप्त मौलिक अधिकारों का उचित प्रयोग करते हुए अपने नागरिक होने का दायित्व निभाएं। इसी प्रकार प्रशिक्षक रजनी कान्त तिवारी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत युवा लीडर डायलॉग कार्यक्रम में युवाओं को राष्ट्रीय युवा दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी के समक्ष अपना विचार रखने का मौका मिलेगा। जिसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो गया है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं को चार चरणों में प्रतिभाग करना होगा,जिसमें पहला चरण विकसित भारत प्रश्नोत्तरी दूसरा चरण निबंध और ब्लॉग लेखन तीसरा चरण विकसित भारत विजन पिच डेस्क राज्य स्तरीय प्रस्तुतियां एवं चौथा चरण भारत मंडपम में विकसित भारत राष्ट्रीय चैंपियनशिप रहेगा। जिला कल्याण अधिकारी राजित राम कन्नौजिया ने बताया विकसित भारत के निर्माण में युवाओं की अग्रणी भूमिका होनी चाहिए जिससे भारत की भविष्य योजना को पूरा करने की दिशा में युवाओं का विचार शामिल किया जा सके। इसी प्रकार कार्यक्रम को प्रो. आरबी सिंह बघेल, प्रो. जितेंद्र सिंह, प्रोफेसर शिवशरण शुक्ला ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉक्टर चमन कौर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में राधे फाउण्डेशन के कार्यक्रम समन्वयक अजय पाण्डेय, प्रो. संदीप कुमार श्रीवास्तव डॉ. प्रियंका श्रीवास्तव, डॉ. शैलजा सिंह, डॉ. शिशिर त्रिपाठी, डॉ. बैजनाथ पाल, डॉ. ममता शुक्ला, डॉ. शैलेश कुमार, डॉ. मनीष पाल, राजबाबू सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में महाविद्यालय प्रांगण से शास्त्री चौराहा होते हुए गांधी प्रतिमा तक संविधान जागरूकता पदयात्रा निकाली गई। कार्यक्रम में रंगोली प्रतियोगिता पोस्टर प्रतियोगिता भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले‌ प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button