संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर का धूम धाम से मनाया गया परिनिर्वाण दिवस
बलराम मौर्य/ बालजी दैनिक
अयोध्या l समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय पर संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया, पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन व महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव , महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर जिन्हें हम भारतीय संविधान के निर्माता के रूप में जानते हैं , 6 दिसंबर 1956 को अंतिम सांस ली,समाज में डॉ. अंबेडकर के बहुमूल्य योगदान की याद में, इस दिन को पूरे भारत में महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है, महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि 6 दिसंबर 1956 को उनकी मृत्यु के बाद, उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार मुंबई के दादर चौपाटी पर किया गया, जिसे अब चैत्य भूमि के नाम से जाना जाता है। हर साल, हजारों लोग और उनके अनुयायी इस दिन चैत्य भूमि पर इकट्ठा होते हैं, ताकि महान नेता को श्रद्धांजलि दे सकें, महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया इस मौके पर महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव महासचिव हामिद जाफर मीसम, उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव, महानगर सचिव जगन्नाथ यादव, वीरेंद्र गौतम, पार्षद मुकेश कोरी, कृष्ण गोपाल यादव, उमेश यादव, विद्याभूषण पासी,बृजलाल पासी, अजय यादव, प्रदेश सचिव ब्रिजेश सिंह चौहान, रोली यादव, प्रवीण राठौर, सुरेंद्र यादव, अरौनी पासवान, इश्तियाक खान, ऋतुराज सिंह, अनस खान, राम अदल,,राम बलि, राम चंदर वर्मा जितेन्द्र कोरी इत्यादि लोग मौजूद थे।