प्रा०वि० भटनईया का निर्माण एक वर्ष से अधूरा,जिम्मेदार बेखबर
कार्यदायी संस्था का ठेकेदार निर्माण कार्य अधूरा छोड़कर गायब
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोंडा। जिले के कर्नलगंज तहसील अन्तर्गत शिक्षा क्षेत्र हलधरमऊ के प्राथमिक विद्यालय भटनइया का भवन निर्माण एक साल से रुका पड़ा है। बताया जाता है कि जांच में खामी मिलने पर इसका निर्माण कार्य रोककर गड़बड़ी को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन गड़बड़ी ठीक करने के बजाय कार्यदायी संस्था सिडको का ठेकेदार निर्माण कार्य अधूरा छोड़ गायब हो गया। संस्था के जिम्मेदार अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। वहीं स्कूल भवन न होने से यहां पंजीकृत बच्चों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। हलधरमऊ विकास खंड के भटनइया में बना प्राथमिक विद्यालय जर्जर हो गया था। 2020 में पुराने भवन का ध्वस्तीकरण कराकर नए भवन के निर्माण के लिए कवायद शुरू हुई थी। नए भवन निर्माण के लिए कार्यदायी संस्था सिडको को जिम्मेदारी मिली है। 14 लाख रुपये के बजट से बनने वाले इस स्कूल निर्माण का कार्य वर्ष 2023 में ही पूरा हो जाना था लेकिन कार्यदायी संस्था के लापरवाही से इसका निर्माण अधूरा पड़ा है। ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण के समय ठेकेदार घटिया सामग्री का प्रयोग कर रहा था। इसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों से की गई थी। जब इसकी जांच कराई गई तो शिकायत सही मिली। इस पर विभाग ने निर्माण कार्य को रोकते हुए संबंधित ठेकेदार को निर्माण की गुणवत्ता सुधारने का निर्देश दिया था, लेकिन गुणवत्ता सुधारने के बजाय ठेकेदार अधूरा भवन छोड़कर लापता हो गया। एक साल से निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है। स्कूल भवन के दीवार के स्तर तक का कार्य पूरा हो चुका है लेकिन अभी छत नहीं लग सकी है। इसका खामियाजा इस विद्यालय में पंजीकृत बच्चों को भुगतना पड़ रहा है। अपना भवन ना होने से बच्चे जूनियर हाईस्कूल के भवन में बैठकर किसी तरह पढ़ाई कर रहे हैं। भटनइया जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक तिलक राम वर्मा ने बताया कि जूनियर स्कूल में ही प्राथमिक के बच्चों को भी बैठाया जा रहा है। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार तिवारी ने बताया कि कार्यदायी संस्था सिडको की लापरवाही से भवन निर्माण अधूरा पड़ा है। इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई है।