धनाभाव के चलते अधर में लटका सिसई जंगल में निर्माणाधीन अस्थाई गौशाला का निर्माण
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोण्डा। जिले के रूपईडीह विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिसई जंगल में अस्थाई गौशाला का निर्माण कार्य शुरू किया गया, जिसमें अब तक करीब सात लाख रूपए खर्च हो चुके लेकिन निर्माण अधर में लटका हुआ है।
शासन की मंशानुरूप निराश्रित गोवंशों को संरक्षित करने के उद्देश्य से जिले की ग्राम पंचायतों में स्थाई एवं अस्थाई गौशाला का निर्माण कराया गया। इसी के तहत जिले के रूपईडीह विकास खंड की ग्राम पंचायत सिसई जंगल में अस्थाई गौशाला का निर्माण कार्य शुरू हुआ, जिसमें तीन तरफ से बंधी करण लगभग 600 मीटर मिट्टी का कार्य किया जा चुका है। इसके साथ ही नांद का कार्य भी कराया जा चुका है। काऊ शेड के छाजन का कार्य प्रारंभ है। अस्थाई गौशाला निर्माण के लिए करीब 4 लाख रूपए का भुगतान किया जा चुका है, लेकिन इस कार्य पर अब तक 7 लाख से अधिक खर्च हो चुका है। ग्राम प्रधान नकछेद ने बताया कि उनके द्वारा अस्थाई गौशाला का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, किंतु विकास खंड स्तर से भुगतान नहीं हो पा रहा है। बंधीकरण कार्य की तकनीकी व वित्तीय स्वीकृति अभी तक नहीं प्राप्त हुई है। ग्राम प्रधान द्वारा यह भी बताया गया कि कार्य के सापेक्ष एमबी व भुगतान नहीं हो पा रहा है। इस कारण निर्माण कार्य अधूरा है। प्रधान ने बताया कि अस्थाई गौशाला निर्माण में वह अपने पास से काफी रूपया लगा चुके हैं। जब तक भुगतान नहीं हो जाएगा, तब तक आगे का निर्माण कार्य कराने में अस्मर्थ हैं।