संपर्क मार्ग हुआ क्षतिग्रस्त जिम्मेदार मौन
रिपोर्ट सनोज मिश्रा
ग्राम पंचायत जयपालपुर के मजरे जगदीशपुर जाने वाला मार्ग क्षतिग्रस्त हो चुका है जयपालपुर के ग्रामीणों ने बताया कई बरसों पहले कैबिनेट मंत्री पंचायती राज बलराम यादव पंचायत घर का उद्घाटन करने आए थे उश समय इस खड़ंजे का निर्माण हुआ था ब्लॉक से लगाकर मुख्यमंत्री तक कई प्रार्थना पत्र दिए गए कोई देखने तक नहीं आया ग्राम विकास अधिकारी से कई बार वार्ता हुई तो उन्होंने कहा ठीक कर दिया गया है जब मार्ग देखा गया तो झूठा निकला इस से प्राचीन बाजार कुंवरपुर दो बार हफ्ते में लगती है इस मार्ग की आने-जाने के लिए तीन जनपदों को जोड़ता है बाराबंकी लखनऊ महोना अमानीगंज महोलिया दुलारपुर गुलालपुर त्रिलोकपुर कामूलिया कमल्हार अनिरुद्धपुर बाहरगांव सेवरी आदि गांव इस रास्ते से गुजरता है फिर भी जनप्रतिनिधि नहीं दे रहे ध्यान ग्रामीण रमेशजी कपिल सिंह बलबीर सिह शेर बाबा संदीप यादव सचिन कमलेश मनोज मिश्रा