ब्यूरो रिपोर्ट -अनूप पाण्डेय
सीतापुर। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रदेश महासचिव प्रवीण कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि जनपद सीतापुर में जिला पंचायत राज अधिकारी निरीश चन्द्र साहू की तैनाती के बाद से जनपद में पंचायत विभाग में भ्रष्टाचार बढ़ा है,
जिसका जीता जागता उदाहरण विकास खण्ड बेहटा में ग्राम पंचायत बसन्तापुर में भ्रष्टाचार में सम्लित ग्राम प्रधान के वित्तीय अधिकार सीज करने का पताकं संख्या 3353 3.10.2024 को जारी किया बाद में समिति का गठन भी किया जा चुका है लेकिन अभी तक किसी भी ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी पर कोई कार्यवाही नहीं किया गया है , विकास खण्ड परसेन्डी की ग्राम पंचायत रिखौना में पंताक संख्या 3895दिनांक 8.11.2024 को जिलाधिकारी द्धारा ग्राम प्रधान के खातां पर प्रतिबंध लगाया गया था और पावर सीज किया गया था और पताकं संख्या 4505 दिनांक 3.12.2024 को समिति का गठन किया गया लेकिन किसी भी दोषी ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी पर अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं किया गया है विकास खण्ड बेहटा की दो ग्राम प्रधान पर एफआईआर दर्ज कराई गई और ग्राम विकास अधिकारी पर भी एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही निलंबित कर दिया गया और प्रधानों के पावर सीज नहीं किये गये है पत्र के माध्यम से श्री सिंह ने उपरोक्त बिन्दुओं पर जल्द कार्यवाही की मांग की ।