सीपीआर/प्राथमिक उपचार से सम्बंधित प्रशिक्षण
प्रयागराज 30 दिसंबर 2024
बीके यादव/ बालजी दैनिक
आई.जी ए.एन सिन्हा के निर्देशन एवं विजय प्रकाश पंडित वरिष्ठ कमांडेंट, रेलवे सुरक्षा बल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रेलवे सुरक्षा बल प्रयागराज जंक्शन शिव कुमार सिंह के नेतृत्व में सीपीआर /प्राथमिक उपचार से सम्बन्धित प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रयागराज जंक्शन के निदेशक वी.के द्विवेदी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. ज़ीशानुल हक रहे। शाम 4 बजे प्रयागराज जंक्शन के यात्री आश्रय गृह में कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से की गई। कार्यक्रम का कुशल संचालन एवं प्रशिक्षण प्रिम रोज़ शिक्षा संस्थान के प्रबंधक फरहान आलम के द्वारा दिया गया जिसमें मेला ड्यूटी में आए हुए रेलवे सुरक्षा बल के 700 जवानों को सीपीआर, चोकिंग एवं अन्य जीवन रक्षक जानकारियां दिया गया ताकि महाकुंभ मेला में आए श्रद्धालुओं को होने वाली किसी प्रकार की आपदा,या हृदयाघात आने से मौके पर ड्यूटी रत स्टाफ प्राथमिक उपचार देकर किसी की जान बचा सके।
मुख्य अतिथि द्वारा ब्रेन हैमरेज के संदर्भ में बचाव हेतु प्रशिक्षण दिया भी गया। रेलवे सुरक्षा बल के थाना प्रभारी शिव कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि किसी भी आपातकाल स्थिति में श्रद्धालुओं को प्राथमिक उपचार हेतु डॉक्टरों को सूचित जरूर करे और जो सीपीआर एवं अन्य प्रशिक्षण सोमवार को आप के द्वारा लिया गया है उसकी मदद से श्रद्धालुओं एवं आम जनमानस की जिंदगी बचाने का कार्य करे और ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक भी करे।कार्यक्रम में मुख्य रूप से नीतीश शुक्ला चाइल्ड लाइन, सैयद मो.अनस, अर्शी खान, ज़ाकिर खान, शिवम् दुआ सोनी मैक्स स्टूडियो के यासिर असगर, एवं समस्त संस्था की टीम मौजूद रही।