उत्तर प्रदेशउरई
प्राथमिक विद्यालय की बाउड्रीबाल में पड़ी दरार
कुठौंद जालौन, प्राथमिक बिद्यालय हथना बुजुर्ग के प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्रीब्lल में बड़ी दरार पड़ने से बच्चे भयभीत रहते है
बता दे कि विद्यालय में चारो तरफ बाउंड्री बनी है
रोड तरफ काफी बड़ी दरार पड़ गई है और उसी से सामने की बाउंड्रीबाल काफी जर्जर हो रही है ग्राम के सोनू लालू देवेंद्र ने बताया कि इसमे पहले हल्की दरार पड़ी थी पर अब रोड साइड की पूरी बाउंड्री में बड़ी दरार पड़ने के साथ आगे को झुक गई है
अंदर खलते समय विद्यालय के बच्चों को खतरा है
विद्यालय के अध्यापक दिनेश कुमार का कहना है कि नीचे नाला निकला है इससे दरार पड़ी है ग्रामीणों ने मर्रामत कराने की मांग की है ग्राम प्रधान आशीष पांचाल का कहना है कि हमारे कार्यकाल की नही है दरार पड़े डेढ़ वर्ष हो गए।जल्द मर्रामत कराई जाएगी।