उत्तर प्रदेशसीतापुर
जिलाधिकारी की निगरानी में कराई गई क्रॉप कटिंग

धान खरीद उत्पादन में निकल कर आए बेहतर आंकड़े
ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
सीतापुर जनपद के जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने मंगलवार को तहसील सदर के अन्तर्गत ग्राम धरैंचा में धान की क्रॉप कटिंग कराई है। इस क्राप कटिंग में जिले में अच्छे धान खरीद उत्पादन के संकेत मिल रहे है। त्रिभुजाकार आकार में एक बिस्वा खेत में 26.18 किग्रा0 एवं लगभग 4.82 बीघा धान उत्पादन की क्राप कटिंग जिलाधिकारी के निगरानी में सम्पन्न हुई। संबंधित अधिकारी ने बताया कि यह क्राप कटिंग अच्छे उत्पादन का उत्पादन का संकेत है। वैसे पूरे जिले में अधिकारियों को अलग-अलग क्षेत्र में क्राप कटिंग करानी है। सभी परिणाम के बाद जिले का औसत उत्पादन निकल कर आएगा, धरैंचा में हुई क्राप कटिंग में 60 कुंटल प्रति हेक्टेयर उत्पादन होगा, जो कि पिछले साल से बेहतर है। जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित किसानों से अपील की कि वह अपना धान सरकारी क्रय केन्द्रों पर विक्रय करें। उन्होंने किसान भाई से धान में अब तक व्यय हुयी धनराशि की जानकारी प्राप्त की। प्रधान रामकिशोर से चकरोड, आर0आर0सी0 सेंटर, पानी की टंकी व स्कूलों के बारे में जानकारी ली।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर अभिनव कुमार, कानूनगो अवधेश पाण्डेय एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।