इस्लामनगर ग्राम पंचायत में नरेगा में जमकर हुआ करोड़ों का घोटाला
मिश्रित सीतापुर ब्लॉक में ग्राम प्रधानों और पंचायत सचिवों ने शासनादेश को दरकिनार करके विकास कार्यों हेतु आवन्टित शासकीय धनराशि को जमकर लगा दिया है चूना।
सीतापुर-जनवरी/जिले के मिश्रित ब्लॉक में पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान ने मिलकर पंचम वित्त व 15वें वित्त की धनराशि को अपने व अपने परिवारजनों के नाम भुगतान कर जारी शासनादेश की धजिया उड़ा दी है जारी शासनादेश के मुताबिक कोई भी प्रधान और मन्त्री विकास कार्यों के वास्ते आवंटित शासकीय धनराशि में से कोई भी भुगतान अपने नाम, अपने परिवारजनों के साथ ही सगे सम्बन्धियो के नाम नहीं करेगा लेकिन विपरीत इसके मिश्रित ब्लॉक में पंचायत सचिव प्रधान और प्रधान के परिवारजनों के नाम भुगतान करके लगातार घोटालों को अन्जाम दे रहे हैं। जानकार सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मिश्रित ब्लॉक की ग्राम पंचायत इस्लामनगर में प्रधान ने पंचम वित्त तथा 15 वें वित्त की धनराशि से भारी-भरकम रकम का भुगतान सचिव की मिली भगत से अपने और निकटतम परिवारजनों के नाम करके शासनादेश की हवा निकाल दी है, सूत्र बताते हैं कि पंचायत सचिव ने प्रधान के नाम पर लगभग 7 लाख रुपये का भुगतान करके सरकारी धन को चपत लगा दी है।इसी तरह सूत्रों के ही अनुसार मिश्रित ब्लॉक की ही एक अन्य ग्राम पंचायत मोहम्मद नगर में भी ग्राम प्रधान ने विकास हेतु आयी धनराशि का अपने भतीजों के नाम अहरण कराकर गोलमाल को अन्जाम दे डाला है। सूत्र बताते हैं कि प्रधान ने अपने दोनों भतीजों के नाम भारी-भरकम धनराशि का भुगतान करके सरकारी धनराशि को जमकर चूना लगा दिया है बताते हैं कि प्रधान ने अपने भतीजे नरेन्द्र और अखिलेश को मजदूरी के नाम पर लाखों का भुगतान करके सरकारी धन के वारे-न्यारे कर दिये है।इसी तरह मिश्रित ब्लॉक की ही एक अन्य ग्राम पंचायत रन्नुपुर मैं भी महिला ग्राम प्रधान राजकुमारी के नाम मजदूरी का भुगतान किये जाने की सुगबुगाहट हो रही है बताते हैं कि ग्राम प्रधान ने पंचायत सचिव से मिली भगत करके अपने नाम पर मजदूरी का भुगतान करके जारी शासनादेश की हवा निकाल दी है। नरेगा में करोड़ों का घोटाला हुआ है इस्लामनगर में जितेंद्र वर्मा भ्रष्टाचार में चर्चा में चर्चित नरेगा की हाजिरी फर्जी घर पर लग जाती है योगी सरकार की आंखों में झुक रहे धूल मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल से मांग है जमीनी स्तरीय जांच कर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए लूट का अड्डा बन गया है मिश्रिख ब्लाक लवासी के हाथ में नहीं लग रहा पैसा प्रधान अपनी जेब भरने में लगे हुए हैं सड़कों पर बहता है पानी जनता को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है जब वहां पर पहुंची मीडिया जानकारी लेने पहुंची जनता ना ही आवाज दिया झोपड़पट्टी डालकर उधर बसर कर रहे हैं इस्लामनगर प्रधान ने आवास मुंह देखा व्यवहार किया सबसे ज्यादा नरेगा में ही भ्रष्टाचार हुआ है जनता का यही जांच हो मुख्य निधि बंसल विकास अधिकारी से निवेदन है की जांच कर ठोस कार्रवाई करें