झालीधाम आश्रम मे आयोजित परिक्रमा में उमड़ा आस्था का जनसैलाब

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोण्डा। झालीधाम आश्रम में कार्तिक शुक्ल पक्ष अक्षय नवमी के अवसर पर परिक्रमा में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। सद्गुरू सदन झालीधाम आश्रम के महंत नरसिंह दास महाराज की अगुवाई में रविवार को प्रातः 9:30 बजे मन्दिर से भगवान श्रीराम, सीता जी की पूजन अर्चन व स्वामी राममिलन दास महाराज की समाधि पर पुष्प अर्पित करने के बाद परिक्रमा का शुरुआत हुआ। परिक्रमा में क्षेत्र सहित पड़ोसी जनपदों से आए हजारों महिला पुरुष श्रद्धालुओं शामिल हुए। मंदिर प्रांगण से शुरू हुई परिक्रमा तीन किलोमीटर परिधि में चलकर वापस आश्रम में पहुंचकर संपन्न हुई। परिक्रमा में शामिल श्रद्धालु श्री राम जय राम जय जय राम का भजन करते हुए चल रहे थे। मंदिर परिसर व परिक्रमा मार्ग श्रद्धालुओं से खचाखच भरा था।परिक्रमा में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं के मंदिर पर आने का सिलसिला भोर से ही शुरू हो गया था। इस अवसर पर भगवान राम, लक्ष्मण, सीता व हनुमान की मनमोहक झांकी निकाली गई थी। परिक्रमा के उपरांत मंदिर प्रांगण में प्रवचन, सांस्कृतिक कार्यक्रम व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। सुरक्षा व्यवस्था में खरगूपुर थानाध्यक्ष कमलाकांत त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहे। परिक्रमा में विधायक विनय कुमार द्विवेदी, इटियाथोक ब्लॉक प्रमुख पूनम द्विवेदी, भाजपा जिलामहामंत्री आशीष त्रिपाठी, राजेश दूबे, आकाश श्रीवास्तव, धर्मेंद्र मिश्रा, रविन्द्र कश्यप, सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।