करतलापुर की गौशाला में जिन्दा अचेत गाय की आंख को कौआ नोच रहे थे

कुठौंद जालौन, विकासखंड कुठौंद की ग्राम पंचायत करतलापुर की गौशाला में जिंदा एवं अचेत अवस्था में एक गाय पड़ी थी जिसकी आंख को कौआ नोच रहा था और मौके पर कोई भी देखने वाला नहीं था इतनी तेज धूप होने के बावजूद भी गाय को किसी ने अंदर नहीं किया और वह गांय बुरी तरह से हाप रही थी जिसकी आंख को कौवे नोच-नोज कर खा रहे थे और गाय बुरी तरह से तड़प रही थी जबकि सरकार द्वारा गौशाला में केयरटेकरो की नियुक्ति की गई लेकिन मौके पर गौशाला में ताला पड़ा हुआ था कोई भी केयरटेकर मौके पर मौजूद नहीं था और देखा तो गौशाला में गंदगी पड़ी हुई थी और खाने के लिए भूसे कि कहीं पर भी व्यवस्था नहीं थी जबकि सरकार गौशाला की व्यवस्था के लिए लगातार सहयोग कर रही है लेकिन जिम्मेदार सरकार की आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे गौशाला में जिस तरीके से गौ माता को दंडित किया जा रहा है यह बहुत ही दुखद एवं गलत है जबकि इस संबंध में प्रधान प्रतिनिधि व ग्राम विकास अधिकारी से बात करने की कोशिश की तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ निकला विकासखंड की अनेकों गौशालाओं में जिस तरीके से गौ माता को दंड दिया जा रहा है और उनकी भूख और कुपोषण से मौत हो रही है अगर गोवंशों पर हो रहे अत्याचार की खबर प्रकाशित की जाती है या उसको उजागर किया जाता है तो उसको अधिकारियों के द्वारा वहीं पर दबा दिया जाता है जबकि गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिया गया है लेकिन फिर भी उनकी इस तरीके से दुर्दशा हो रही है जैसे कोई जिम्मेदार ही ना हो,