उत्तर प्रदेशगोण्डा

साइबर क्राइम है भय का अनोखा धंधा : एडिशनल एसपी

साइबर अपराध से बचने का एक उपाय सतर्क रहें, जानकार बने, सुरक्षित रहें

फ्रॉड होने पर तत्काल 1930 या 112 पर तुरंत कॉल करें और नजदीकी पुलिस स्टेशन पर रिपोर्ट दर्ज

शिवकुमार पाण्डेय गुरूजी/ बी न्यूज हिंदी दैनिक

नवाबगंज/ गोंडा
साइबर अपराध के बढ़ते ग्राफ को लेकर गोंडा पुलिस द्वारा नवाबगंज थाने में साइबर अपराध जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर को पुलिस द्वारा साइबर कवच अभियान का नाम दिया गया है। कार्यक्रम मे पुलिस के आवाह्न पर नगर के वरिष्ठ जन, व्यापारी, ग्राम प्रधान सहित सम्मानित नागरिक सम्मिलित हुए। अभियान साइबर कवच को संबोधित करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय ने कहा कि साइबर क्राइम से बचने का उपाय सतर्क रहें, जानकार बने, और सुरक्षित रहें। साइबर क्राइम भय का अनोखा धंधा है। किसी अनजान व्यक्ति को अपना अकाउंट विवरण या ओटीपी बिल्कुल ना शेयर करें। पुलिस अधिकारी के नाम का काल करके आपके बच्चे का किडनैपिंग का केस बता कर या आपको मुकदमे में फंसा कर, फर्जी धौंस दिखाकर पैसा ऐठ लिया जाता है। सस्ते व्यवसाय के लालच में किसी खाते में एडवांस पेमेंट बिल्कुल ना करें। बच्चों को स्नैपचैट ऐप का उपयोग करने की अनुमति बिल्कुल ना दें। फर्जी लॉटरी के नाम पर कॉल करके, टावर लगाने के नाम पर, बीमा कंपनी में नौकरी के नाम पर, बैंक के खाते को दुरुस्त करने के नाम पर साइबर फ्रॉड किया जाता है। जैसे डेढ़ दर्जन से अधिक साइबर फ्रॉड बिंदु पर अपर पुलिस अधीक्षक ने विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही साइबर फ्रॉड होने पर अतिशीघ्र 1930 या 112 पर शिकायत दर्ज कराने का सुझाव दिया। जिससे आपके धन को रिजर्व बैंक आफ इंडिया वापस करा सके। पुलिस ने कहा कि ऐसे फ्रॉड या फर्जी कॉल आने पर घबराएं नहीं संयम रखें, सतर्क रहें और तत्काल पुलिस को सूचित करें। बैठक में कोतवाल निर्भय नारायण सिंह क्राइम इंस्पेक्टर राधेश्याम यादव, मायाराम यादव, देवेंद्र सिंह सचदेवा, सरदार जिंदल सिंह, दुर्गेश सराफ, प्रधान रिशु श्रीवास्तव, प्रधान महादेव सागर, प्रधान सुभाष यादव, सहित सैकड़ो गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button