उत्तर प्रदेशसीतापुर

विश्व वानिकी दिवस पर अवसर पर जागरूकता के लिए निकाली गई साइकिल रैली।

विश्व वानिकी दिवस प्रकृति संरक्षण के लिए ली गई शपथ।

ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय

सीतापुर सामाजिक वानिकी वन प्रभाग के सीतापुर रेंज तथा सेक्रेड हार्ट डिग्री कॉलेज के सृष्टि नेचर व एडवेंचर क्लब के तत्वाधान में 21/3/2025 को विश्व वानिकी दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। प्रातकाल सेक्रेड हार्ट डिग्री कॉलेज नेपालापुर से नवगठित सृष्टि अर्थ राइडर्स के “स्नैक साइकिल क्लब” के सदस्यों ने साइकिल रैली निकाली जिसको प्राचार्य डॉ फादर प्रशांत,वन क्षेत्राधिकारी सुयश श्रीवास्तव,डिप्टी रेंजर मुशीर अहमद तथा सृष्टि नेचर क्लब की समन्वयक सुष्मिता श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर बाल वनोद्यान इलसिया के लिए रवाना किया। साइकिल रैली का नेतृत्व डॉक्टर योगेश चंद्र दीक्षित ने किया।

बाल वन उद्यान इलासिया पहुंचकर सामाजिक वानिकी विभाग सीतापुर के तत्वाधान में चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
नेचर क्लब के सदस्यों ने वन उद्यान का भ्रमण करते हुए प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लिया तथा वृक्षों व पक्षियों के विभिन्न प्रजातियों के विषय में भी जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर शिवांगी श्रीवास्तव और डॉ मनोज धमेजा के निर्देशन में चित्रकारी तथा रिचा पांडे एवं सुष्मिता के नेतृत्व में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चित्रकारी में प्रथम स्थान वर्तिका मिश्रा द्वितीय स्थान दीप्ति राठौर तथा तृतीय स्थान रिया शुक्ला को प्राप्त हुआ जबकि रंगोली में पहला स्थान प्रगति मिश्रा, कुमकुम पाल, आकांक्षा वर्मा दूसरा स्थान नंदिनी , आस्था शुक्ला, इशिका, इरम रहमान और तीसरा स्थान निधि, वैदेही गुप्ता, आरुषि मिश्रा, स्नेहा वैश्य के समूह को प्राप्त हुआ।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ फादर प्रशांत ने अपने संबोधन में बताया कि महाविद्यालय में सृष्टि नेचर क्लब की स्थापना का मुख्य उद्देश्य प्रकृति की संरक्षा सुरक्षा तथा सतत विकास के लिए नियंत्रित उपयोग करने के लिए आम जनमानस को प्रेरित करना है।
इस अवसर पर उद्यान के प्रांगण में सफाई अभियान भी चलाया गया तथा वहां आने वाले आगतों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय की आंतरिक गुणवत्ता निर्धारण समिति के समन्वयक डॉक्टर योगेश चंद्र दीक्षित ,वन क्षेत्राधिकारी सुयश श्रीवास्तव के साथ विचार विमर्श कर भविष्य में संयुक्त रूप से प्रकृति संरक्षण, स्वच्छता आदि पर कार्य करने के लिए प्रतिबद्धता जाहिर की।
इसी दिन पीडी चिल्ड्रन्स जूनियर हाई स्कूल में भी विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें अभिषेक रंजन पाण्डेय उप क्षेत्रीय वन अधिकारी, लक्ष्मी यादव वन दरोगा, सुनील कुमार राय वन रक्षक, दीप्ति शुक्ला वन रक्षक व दिनेश दीक्षित स्कूल प्रबंधक मौजूद रहे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राजंल कनौजिया द्वितीय स्थान शौर्य तिवारी तृतीय स्थान दिव्यांशी तिवारी को प्राप्त हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button