उत्तर प्रदेश

दबंग भू-माफियाओ का सरकारी जमीनों पर कहर, बहुत दिन से चल रहा कब्जा जिम्मेदार मौन

शिवकुमार पाण्डेय गुरुजी/ बी न्यूज हिंदी दैनिक
तहसील
तरबगंज (बेलसर )_
जो जमीन सरकारी है ,वह जमीन हमारी है के मूल मंत्रों पर
विश्वास रखने वाले सरकारी जमीनों पर कब्जा बनाए हुए बैठे हैं, बताते चलें
परसदा गांव में सरकारी जमीन को अधिग्रहण कर महावत वर्ग के एक समूह नु अवैध और अनैतिक रूप से कब्जा जमा कर अपनी धौंस बनाए हुए हैं ।सरकारी जमीन पर यह कब्जा काफी अर्सो से चला आ रहा है, स्थानीय प्रशासन इस पर बिलकुल मौन है मामला नगर पंचायत बेलसर तरबगंज का है, जो प्राथमिक विद्यालय द्वितीय की जमीन है इस जमीन का रकबा नौ डेसीमल के आसपास है। जिस पर महावतों का कब्जा लगातर चल रहा है जो की प्रशासन के गले की फांस बना हुआ है । इस जमीन का समस्त कागजात बिलकुल दुरूस्त है जो आंगनबाड़ी केंद्र से मिलती जुलती है। इसका गाटा संख्या 1100ख है । समस्त जानकारी परसदा निवासी गांव के रहने वाले रामचंद्र तिवारी के द्वारा प्राप्त की गई और मौके पर जांच करने पर सच्चाई सामने आई कि जमीन की स्थिति ऐसी हो गई है कि आने वाले समय में यह तालाब का स्वरूप ले लेगा ,इस जमीन की भूमि की संरचना को बिलकुल बिगाड़ कर रखा हुआ है और कब्जा जमा कर लोग इस पर कुंडली मारकर बैठे हुए हैं हालांकि समाचार पत्र इस खबर की पुष्टि नहीं करता है परंतु स्थानीय प्रशासन के जांच का विषय है जिसे मौके पर जांच करके भू माफियाओं के कब्जों से इस सरकारी संपत्ति को मुक्त कराया जाए यह जनता की मांग है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button