दबंग ग्राम प्रधान द्वारा किसान की भूमि पर लगाया गया जबरन खड़ंजा

मोहनलालगंज लखनऊ
विकासखंड मोहनलालगंज अंतर्गत ग्राम सभा गोविंदपुर की ग्राम प्रधान
प्रियंका यादव ग्राम प्रधान प्रतिनिधि
पति हरिनाम यादव द्वारा भूमि गाटा
संख्या 164रकबा 0.076किसान
रामसुरेश आदि के नाम पर खतौनी
मे दर्ज है उक्त गाटा संख्या के बगल
से एक कच्चा गालियारा निकलता है
ग्राम प्रधान व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने जबरन गलियारे में खड़ंजा लगाए
जाने का प्रस्ताव कर किसान की पुस्तेनी भूमि पर लगाना शुरू कर दिया जिसका विरोध किसान व गांव
के अन्य लोगो द्वारा किया गया जिस की शिकायत आला अधिकारियो से की गई जिसको लेकर लेखपाल ने
मौक़े पर जांच की और अपनी रिपोर्ट
में लिखा की खड़ंजा किसान की भूमि पर लगाया जा रहा हैं लेखपाल की रिपोर्ट के बाद अधिकारियो ने खड़ंजा लगाए जाने को मना किया
किन्तु ग्राम प्रधान व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हरिनाम यादव द्वारा अधिकारियो का आदेश ताख पर
रखकर दबंगई के बल पर जबरन
खड़ंजा लगवा दिया किसानो ने
ग्राम प्रधान व प्रधान प्रतिनिधि के
खिलाफ ए सी पी मोहनलालगंज
को प्रार्थनापत्र देकर विधिक कार्यवाही किये जाने की मांग की हैँ