किसी के गले नहीं उतर रहा दैनिक जागरण पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई हत्या काण्ड का पुलिस खुलासा?

“सी बी आई जांच और आर्थिक सहायता के लिए ऐप्जा और संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 29 अप्रैल से अनिश्चितकालीन धरना”
ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
सीतापुर! रंजीत होटल सभागार आयोजित प्रेस वार्ता में ऐप्जा चीफ को आर्डिनेटर अनुराग सारथी ने उपस्थित पत्रकार साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐप्जा चेयर मैन रवीन्द्र मिश्रा की अगुवाई में 29 अप्रैल सीतापुर जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट परिसर पर स्व0 पत्रकार दैनिक जागरण महोली राघवेन्द्र बाजपेई हत्याकांड में पुलिस द्वारा किए गए खुलासे से स्व0 राघवेन्द्र की पत्नी व माता पिता संतुष्ट नहीं हैं! इसलिए परिवार के हक में ऐप्जा द्वारा आंदोलन का निर्णय लिया गया है! किसान मंच राष्ट्रीय सचिव/प्रदेश प्रभारी शिव प्रकाश सिंह ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ मीडिया जगत से जुड़े निर्भीक पत्रकार की दिन दहाड़े हत्या और शासन प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार की अनदेखी समझ से परे है!सीतापुर मीडिया जगत से जुड़े मीडिया बन्धुओं का इस आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना सभी साथियों का दायित्व है!संयुक्त किसान मोर्चा संयोजक पिंदर सिंह सिद्धू ने कहा कि जिस परिवार की देखभाल करने वाला कोई भी न बचा हो शासन द्वारा पीड़ित परिवार हेतु पचास लाख की सहायता राशि और पत्नी रश्मि बाजपेई को योग्यता अनुसार नौकरी के साथ बुजुर्ग मां बाप पेंशन सहित नाबालिग लड़के और लड़की की शिक्षा व्यवस्था करनी होगी!सिख संगठन जिला अध्यक्ष गुरुपाल सिंह ने ऐप्जा पत्रकार चेयरमैन रवीन्द्र मिश्रा और को आर्डिनेटर अनुराग सारथी द्वारा पीड़ित परिवार के लिए किए जा रहे संघर्ष की सराहना करते हुए हुए कहा किसान नेता शिव प्रकाश सिंह व पिंदर सिंह सिद्धू द्वारा मिल रहा सहयोग एक अनूठी पहल है!