डालमिया फाउंडर्स डे को सेवा दिवस के रुप में मनाया गया
रियासत अली सिद्दीकी
रामकोट-सीतापुर। डालमिया भारत फाउंडेशन, डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड जवाहरपुर के द्वारा डालमिया फाउंडर्स डे को सेवा दिवस के रुप में मनाया गया। जिसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ईकाई प्रमुख टीएन सिंह के द्वारा दीप जलाकर एवं हम सभी के प्रेरणा स्त्रोत स्वर्गीय जयदयाल डालमिया के फोटो पर माल्यार्पण कर के किया गया।
इसके पश्चात प्लांट के आस-पास के गांवों की 50 महिलाओं को ग्राम परिवर्तन परियोजना के अंतर्गत सिलाई मशीन इकाई प्रमुख टी एन सिंह एवं उनकी पत्नी रमा सिंह के द्वारा वितरित की गई। जिससे महिलाएं स्वयं से सिलाई का काम करके अपनी आमदनी को बढ़ा सकें। इकाई प्रमुख के द्वारा दो कुम्हार परिवारों को विधुत संचालित चॉक प्रदान की गई जिससे वो अपनी आमदनी को बढ़ा सके। बकरी पालन करने वाले एवं प्रशिक्षण ले चुके 100 परिवारों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इसी कड़ी में एच ऑर हेड अश्वनी कुमार व सहायक प्रशासनिक अधिकारी सुधीर सिंह के द्वारा जवाहरपुर, टेड़वा एवं कटैया गांव के प्राथमिक एवं जूनियर विधालय के 200 बच्चों को स्टडी किट जिसमें कॉपी, पेंसिल, रबर, कटर, स्केच पेन एवं खाने की सामग्री वितरित की गई। इसी उपलक्ष्य में डालमिया कौशल विकाश केंद्र में जीरेट्रिक केयर का द्वितीय बैच का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में जवाहरपुर शुगर मिल से अभिषेक सिंह एवं सी एस आर टीम (अर्जुन त्रिपाठी, विनय शुक्ला, अरुणोदय शुक्ला, पूनम त्रिवेदी) एवं दीक्षा से टीम विमल त्रिपाठी एवं विनीत द्विवेदी, आदि उपस्थित रहे।