समिति पर डीएपी खाद कराई गई उपलब्ध किसानों की समस्या का हुआ निस्तारण

भा कि यू के द्वारा दिए गए ज्ञापन को संज्ञान में लेते हुए जिला अधिकारी ने खाद कराई उपलब्ध
कुठौन्द जालौन। विकास खंड कुठौंद क्षेत्र गांव के किसानों को विदित हो कि खाद की समस्या को लेकर 18 अक्टूबर 2024 को किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों द्वारा जिला अधिकारी के सम्बोधन में खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय में जो ज्ञापन दिया गया था उस समस्या का समाधान जिला प्रशासन द्वारा कर दिया गया है।
कुठौन्द सहकारी समित पर पर्याप्त मात्रा में डी ए पी खाद उपलब्ध करा दी गई है।
समस्या के तत्काल निस्तारण के लिए क्षेत्रीय किसानो की ओर से जिला प्रशासन एवं भारतीय किसान यूनियन के शीर्ष पापदाधिकारिओं के विशेष प्रयास से साधन सहकारी समिति लि०कुठौंद में पर्याप्त मात्रा में डी ए पी खाद उपलब्ध हो चुकी है। जिन किसानों को खाद की आवश्यकता हो वह समिति पर जाकर खाद प्राप्त कर सकते हैं।
किसान भाई शान्ति एवं क्रम से जरूरत के अनुसार खाद लेते रहे। प्रशासन एवं संगठन के सहयोग से ब्लॉक में खाद की कमी नहीं होने दी जाएगी। यदि किसी भी प्रकार की किसान भाइयों को परेशानी समझ में आए तो वह भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष इंद्र कुमार त्रिपाठी (वैद्य जी) को खाद के संबंध में समस्या का हाल बता सकते हैं ।जिससे आपका समाधान किया जा सकता है। क्षेत्रीय किसान गणों शासन व प्रशासन को साधुवाद किया।