भगवान राम लला का दर्शन अब सुबह 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तक

बलराम मौर्य/ बालजी दैनिक
अयोध्या धाम । भगवान राम लला के मंदिर के दर्शन समय को लेकर आज से नया शेड्यूल हुआ लागू,सुबह 6:00 से भगवान राम लला का खुलेगा दरबार, रात 10:00 बजे तक श्रद्धालु कर सकेंगे आराध्य के दर्शन,लगभग 16 घंटे होगा दर्शन, भगवान के दर्शन और आरती के समय को लेकर राम मंदिर ट्रस्ट ने जारी किया था नया शेड्यूल,14 जनवरी के बाद से लगातार राम भक्तों का जन सैलाब पहुंच रहा है अयोध्या, 3 लाख से 4:50 लाख तक श्रद्धालु प्रतिदिन कर रहे हैं रामलला का दर्शन, दर्शन अवधि में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए किया गया था बदलाव, बसंत पंचमी के बाद से दर्शन अवधि में किया गया सूक्ष्म बदलाव, पहले 17 घंटा हो रहा था दर्शन, सुबह 5:00 राम जन्म भूमि का खुल रहा था पट,अब 16 घंटे कर दिया गया दर्शन का समय ,भगवान के भोग के समय थोड़ी देर के लिए बंद किया जाएगा भगवान का पट,भोग के पश्चात पुनः अनवरत चलता रहेगा दर्शन पूजन l