उत्तर प्रदेशगोण्डा

प्रधान पद उप चुनाव में दशरथ लाल हुए विजयी, समर्थकों में खुशी की लहर

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक

गोण्डा। जिले के इटियाथोक ब्लॉक क्षेत्र के बिनोहनी पंचायत में प्रधान पद की रिक्त सीट पर हुए उपचुनाव में दशरथ लाल ने भारी मतों के अंतर से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी संतोष कुमार को हराकर विजय श्री हासिल की है। शुक्रवार को इटियाथोक ब्लॉक मुख्यालय स्थित सभागार में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रधान पद के उप चुनाव की मतगणना सकुशल संपन्न हुई। जिसमें प्रधान पद प्रत्याशी दशरथ लाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी संतोष कुमार को 204 मतों के भारी अंतर से पराजित कर धमाकेदार जीत हासिल की। मतों की गणना में दशरथ लाल को 448 वही संतोष कुमार को 244 मत प्राप्त हुए। बता दे की तीन माह पूर्व यहां के प्रधान की आकस्मिक मृत्यु हो गई थी। जिससे प्रधान का पद रिक्त हो गया था। जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा बीते 19 फरवरी को प्रधान पद का उपचुनाव कराया। जिसकी मतगणना शुक्रवार दोपहर से पहले सकुशल संपन्न हो गई। दशरथ लाल की जीत पर दिलीप वर्मा, जितेंद्र पांडेय, के.एल. वर्मा, शालिग्राम पांडेय, अनंत राम वर्मा, किशोरी लाल, राकेश कुमार, चंद्रभान, अंकित पांडेय सहित अन्य लोगों ने ग्राम प्रधान दशरथ लाल को फूलमाला पहनकर विजय श्री की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button