प्रयागराज : दिनांक 23/12/2024
मुख्यमंत्री के द्वारा महाकुंभ 2025 के मद्देनजर प्रयागराज दौरे के क्रम में दशाश्वमेध कॉरिडोर का लोकार्पण,गंगा पूजन आरती के पश्चात दशाश्वमेध मंदिर के सौंदर्यीकरण का अवलोकन किया गया। दशाश्वमेध मंदिर में मुख्य मंत्री ने शिव लिंग की पूजा की। सिविल डिफेंस प्रयागराज, पोस्ट 10 के वार्डेन इस मौके पर पुलिस प्रशासन के साथ मुस्तैदी से सुरक्षा में लगे रहे। पोस्ट वार्डन राजेश पाठक द्वारा वार्डेन की सुरक्षा (हादसा/दुर्घटना या मृत्यु) को लेकर किसी अप्रिय घटना (ईश्वर न करे) की स्थिति में परिवार की सुरक्षा के लिए स्वास्थ्य और जीवन बीमा होने का ज्ञापन शासन तक पहुंचने के लिए सौंपा गया। प्रशासनिक अधिकारीगण जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड के साथ पोस्ट वार्डन राजेश पाठक, काशीनाथ सोनकर, सर्वेश त्रिपाठी,शिशिर श्रीवास्तव,ओम प्रकाश शैलेंद्र, शैलेंद्र,अतुल कुशवाहा, प्रभात मौर्य,नरेंद्र पांडे,सविता सिंह,रीता शर्मा आदि मौजूद रहे।