उत्तर प्रदेशप्रयागराज

डीएसए ग्राउंड, प्रयागराज में डे-नाइट 5A साइड ओपन रिंग हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ

प्रयागराज 14.11.2024
बीके यादव/बालजी दैनिक

गुरुवार को शाम 6 बजे डीएसए ग्राउंड, प्रयागराज में डे-नाइट 5A साइड ओपन रिंग हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि मंडल खेल कूद अधिकारी आशुतोष शर्मा जी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया । यह प्रतियोगिता 14 नवंबर से 17 नवंबर 2024 तक आयोजित की जाएगी ।

यह प्रतियोगिता मंडल खेल कूद सचिव धर्मेंद्र कुमार निषाद के नेतृत्व में आयोजित की जा रही है । इस प्रतियोगिता में जनपद प्रयागराज की 12 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं । रेलवे विभाग के खिलाड़ी विभिन्न खेलों में इंटर डिवीजन से लेकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते है । यह आयोजन खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार होने का बेहतर अवसर भी होते हैं। कोविड के बाद विगत कई वर्षों से यह खेल कूद प्रतियोगिताये स्थगित थी ।

पहला मैच पड़िला और झूंसी-ए के मध्य हुआ जिसमे पड़िला की टीम 10-1 गोल से विजयी हुयी । दूसरा मैच गोल हॉकी एकेडमी और के.पी. कालेज के मध्य में हुआ, जिसमे के.पी. कालेज 10-3 गोल से विजयी हुआ । नाक आउट आधार पर हो रही इस प्रतियोगिता में कल 4 मैच खेले जाएंगे । पहले मैच के बेस्ट प्लेयर शिव शंकर एवं दूसरे मैच के बेस्ट प्लेयर अमित पटेल बने। निर्णायक की भूमिका अनितेश मौर्य, जमशेर ख़ान, अविरल बरोलिया सुधांशु गुप्ता रहे ।

इस अवसर पर रजनीश चतुर्वेदी, शरद, सुरेश शर्मा, आज़म अली, मो. शोएब, मुकेश यादव, दिलनवाज़,अभय, रजनीश त्रिपाठी राजेश, सुभाष राम, संदीप और खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button