उत्तर प्रदेशप्रयागराज
खड़े ट्रक में टकराई डीसीएम,दो चालकों की दर्दनाक मौत

प्रयागराज : उतरांव थाना क्षेत्र के बलीपुर सब्जी मंडी के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर मंगलवार सुबह खड़ी ट्रक में एक के बाद एक दो डीसीएम पीछे से टकरा गई। हादसे में दोनों डीसीएम चालकों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक कानपुर नगर मछरियागढ़ी निवासी 25 वर्षीय सूरज मिश्रा पुत्र श्रीनाथ मिश्रा और सुल्तानपुर अर्जुनपुर पतीपुर निवासी 32 वर्षीय जगदीश प्रसाद पुत्र सीताराम हैं।सूरज डीसीएम ट्रक में टायर लेकर कानपुर से वाराणसी जा रहे थे। जगदीश प्रसाद कोल्डड्रिंक लेकर कानपुर से वाराणसी की ओर जा रहे थे। चालक सूरज बलीपुर सब्जी मंडी के पास पहुंचे थे कि सड़क पर खड़ी ट्रक में डीसीएम ट्रक टकरा गई। इसके बाद पीछे आ रही जगदीश प्रसाद की डीसीएम भी सूरज की डीसीएम से भिड़ गई।