संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला शव
रिपोर्ट सुनील वर्मा
महमूदाबाद, सीतापुर
सदरपुर के चांदपुर सेठ में संदिग्ध परिस्थितियों में गांव से बाहर दलित युवक का शव लटकता मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। मृतक की पत्नी ने गांव के दो लोगों के खिलाफ हत्या किए जाने की आशंका जता रहे लगाया है।
सदरपुर के चांदपुर सेठ के राम लखन गौतम (38) पुत्र राम गुलाम का शव सोमवार की सुबह गांव के पश्चिम बाग में आम के पेंड़ से संदिग्ध परिस्थतियों में लटका मिला। मृतक के घुटने जमीन से लगे हुए थे। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मुकुल वर्मा मयफोर्स मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल करते हुए घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। सूचना पर सीओ दिनेश शुक्ल मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मृतक की पत्नी राम परवारी ने दो दिसंबर को सदरपुर पुलिस को प्रार्थनापत्र देकर बताया था कि चांदपुर के अनिल व मनोज ने उसके खेत में दबंगई से गन्ने की फसल कटवा रहे थे। सूचना पर पर पीड़िता जब अपनी पुत्री पूनम के साथ खेत पर पहुंची तो उसे दोनों ने मारापीटा और जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया। मृतक की पत्नी ने दोनों के खिलाफ हत्याकर शव लटका देने का मौखिक आरोप लगाया है, किंतु अभी तक मामले को लेकर कोई प्रार्थनापत्र नहीं दिया है। सीओ दिनेश ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद जांच के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। अभी तक मामले में कोई प्रार्थनापत्र प्राप्त नहीं हुआ है।