चौकीदारी कर रहे युवक का समर पर संदिग्ध अवस्था में मिला शव

हत्या की जताई जा रही आशंका
रिपोर्ट रियासत अली सिद्दीकी
रामकोट-सीतापुर। रामकोट कस्बे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निकट लल्लू राम के समर पर चौकीदारी कर रहे युवक का शव बिस्तर पर संदिग्ध अवस्था में सुबह पड़ा मिला। सुबह खेतों की तरफ जब ग्रामीण गए तो देखा शव पड़ा हुआ है, इलाके में हड़कंप मच गया, सूचना पाकर रामकोट पुलिस दल बल के साथ मौके पहुंची। कुछ समय बाद फॉरेंसिक टीम के द्वारा मौके पर पहुंचकर बहुत ही गहनता से जांच पड़ताल कर ली गई। जानकारी के अनुसार मुन्ना 42 पुत्र झब्बू निवासी अहाता कप्तान हबीबपुर थाना रामकोट लल्लू राम निवासी कस्बा रामकोट के समर पर 3 वर्षों से चौकीदारी कर रहा था, उसका शव उसके ही बिस्तर पर सुबह संदिग्ध अवस्था में पड़ा पाया गया। हत्या की आशंका जताई जा रही है। मृतक की भाभी व भतीजे, पंजाब में मजदूरी कर रहे हैं। उनको सूचना दे दी गई है। मौके पर मौजूद ग्रामीणो के अनुसार शनिवार देर रात रामकोट कस्बे में अर्थाना मार्ग पर स्थित शराब के ठेके के पास मृतक का कुछ बाहरी लोगों के साथ विवाद भी हुआ था, पुलिस भी मौके पर पहुंची थी, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक जे बी पांडेय ने बताया, रामकोट कस्बे के बाहर समर पर मुन्ना नामक युवक का शव मिला है। युवक शराब का आदी था, अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। जांच पड़ताल की जा रही है।