शीशम के पेड़ से संदिग्ध हालत में लटका मिला अधेड़ का शव

एक हफ्ते से था घर से गायब मृतक।
-सीओ सहित हरगांव पुलिस मौके पर मौजूद।
सीतापुर राकेश पाण्डेय। जिले के हरगांव थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ब्रांच नहर के किनारे एक गन्ने के खेत में लगे शीशम के पेड़ से संदिग्ध अवस्था में एक अधेड़ का शव लटका हुआ मिला।मृतक के गले से एक गमछा पेड़ की डाल में बंधा हुआ था।परिजनों ने बताया कि यह घर से सात दिनों सें गायब थे।इनकी गुमशुदगी हरगांव थाने में दर्ज है।सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी सदर सहित हरगांव पुलिस मौके पर मौजूद रहे।
जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र के अन्तर्गत शारदा सहायक ब्रांच नहर के किनारे सरांय पित्थू निवासी सोहन लाल के गन्ने के खेत में नाले के किनारे लगे शीशम के पेड़ से एक अधेड़ का लटकता हुआ शव बरामद हुआ है।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना हरगांव के प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी सदर संजीव कुमार त्यागी ने तत्काल शव को कब्जे में लिया।शव की शिनाख्त पैंतालिस वर्षीय लालता प्रसाद पुत्र गयादीन निवासी गनेशवा मजरा हैदरपुर के रूप में हुई।
मृतक के साले ग्राम रिक्खी पुरवा मजरा पिपराघूरी निवासी रामौतार ने बताया कि यह एक हफ्ता पूर्व सत्रह नवम्बर 2024 से घर से लापता थे।इनकी गुमशुदगी हरगांव थाने में दर्ज करा दी गई थी।मृतक के एक पुत्र व एक पुत्री भी है।मृतक की पुत्री की इसी माह शादी भी है।पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम हेतु सीतापुर भेजा।
क्षेत्राधिकारी सदर संजीव त्यागी ने बताया कि तहरीर मिलने पर जांचोपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।