संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे युवक का मिला शव,मचा हड़कंप
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस,परिजनों का रो रोकर बुरा हाल
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोण्डा। जिले के थाना क्षेत्र परसपुर अन्तर्गत पुरैना गांव के समीप सड़क किनारे शनिवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुट गई।
मिली जानकारी के मुताबिक परसपुर क्षेत्र के ग्राम सुसुंडा चेन लाल पुरवा निवासी 38 वर्षीय युवक बृजेश मिश्रा का शव डेहरास गोण्डा मार्ग पर ग्राम पुरैना के समीप सड़क किनारे पड़ा मिला। घटना की सूचना पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक सभाजीत सिंह व उपनिरीक्षक अबरार अली मय हमराह कांस्टेबल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही करने के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए जनपद मुख्यालय भेज दिया। परिजनों ने बताया कि युवक बृजेश मिश्रा के पास पिकप वाहन था तथा वह बेलवा चौराहे पर किराने की दुकान करता था। शुक्रवार की देर शाम वह थाना तरबगंज अन्तर्गत पकड़ी बाजार में खाद गिराने की बात कहकर लोडिंग वाहन लेकर निकला था।फिर गाड़ी खराब होने की सूचना दी और कहा कि गाड़ी ठीक करवाकर वापस आएंगे। सुबह उसकी लाश तथा लोडिंग वाहन पुरैना गांव के पास सड़क किनारे मिला। जिसे लेकर लोग तरह तरह के कयास लगा रहे है। वहीं परिजनों में कोहराम मचा है।