नाबालिक लड़के का शव ईट भट्ठे पर मिला,परिजनो ने काटा हंगामा

ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
सीतापुर-रामकोट थाना क्षेत्र के अंतर्गत कटिया दारानगर के निकट लगे आर 0बी 0एफ 0 ईट भट्ठे पर एक नाबालिक लड़के का शव पाया गया बता दे मृतक विक्रम उम्र 15 वर्ष जो कई वर्षो से ईट भट्टे पर घोड़ा बुग्गी से भट्टे ईटे लाने और ले जाने का काम करता था।
शनिवार दोपहर नाबालिक लड़के का शव भट्ठे पर पाया गया , शव मिलने से ईट भट्ठे पर हड़कंप मच गया। बुग्गी से गिरकर मौत होने की जानकारी मिल रही है। सूचना पाकर परिजनों ने ईट भट्टे पर पहुंचकर हंगामा काटा, पुलिस के काफी समझाने बुझाने के बाद परिजन मान गए,परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था, पुलिस ने पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया ।
इस संबंध में थाना प्रभारी बलवंत सिंह शाही से बात की गई तो उन्होंने बताया नाबालिक लड़के का शव ईट भट्टे पर पाया गया है,मृतक लडका नाबालिक था, 2 वर्ष से ईट भट्ठे पर ईटें ढोंनें का काम करता था परिजनों के द्वारा दी गई तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जांच पड़ताल की जा रही है।