उत्तर प्रदेशगोण्डा

गुमशुदा युवक का पुल के किनारे गड्ढे में मिला शव

परिजन जता रहे हत्या की आशंका, जांच मे लगी पुलिस

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक

गोण्डा। पत्नी को एक शादी समारोह में जाने की बात बताकर घर से निकले युवक का चार दिन बाद संदिग्ध हालत में पुल के किनारे गड्ढे में शव पड़ा मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव के कुछ दूरी पर मृतक की सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी पड़ी मिली है। मृतक की दोनों आंख निकली हुई थी और चेहरा व दोनों कान भी कटे हुए थे। देखने से ऐसा लग रहा था कि किसी जंगली जानवर ने मुख व कान को कुतरकर काटा हो। शनिवार सुबह ग्रामीणों के द्वारा घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। पुलिस ने टीम सहित मौके पर पहुंचकर आलाधिकारियों को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। सीओ सदर शिल्पा वर्मा की मौजूदगी में फॉरेंसिक व डॉग स्क्वाड टीम ने मौके से साक्ष्य संकलित किया।

दरअसल, इटियाथोक थाना क्षेत्र के बिरमापुर गांव निवासी शकील अहमद (27) पुत्र स्वर्गीय सबर अली इटियाथोक कस्बा स्थित बाबागंज रोड पर ऑटो पार्ट की दुकान करता था। बीते 15 जनवरी की देर शाम दुकान का काम निपटाकर अपने घर पहुंचा और पत्नी से शादी समारोह में जाने की बात कहकर मोटरसाइकिल लेकर कही चला गया। परिजनों के मुताबिक 15 जनवरी की रात्रि 10 बजे तक मृतक का मोबाइल फोन चालू था और इसके बाद फोन स्विच ऑफ हो गया। अंदेशा होने पर परिजनों ने शकील को खोजने का काफी प्रयास किया लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। उसके बाद परिजनों द्वारा स्थानीय थाने में गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस और परिजन गुमशुदा युवक की तलाश में लगे हुए थे। इसी बीच शनिवार सुबह 9 बजे के करीब पुलिस के जरिए परिजनों को थाना क्षेत्र के मकदूमपुरवा व बंजरिया गांव के बीच स्थित पुल के किनारे गड्ढे में शव मिलने की जानकारी हुई। मृतक का बड़ा भाई सईद सऊदी में काम करता है। पिता की दशकों पूर्व मौत हो चुकी है। मृतक के चार वर्ष की एक लड़की अनम व 6 माह का बेटा अरहम है। घटना से घर परिवार का रो रो कर हाल बेहाल है। वही गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है। प्रभारी निरीक्षक शेषमणि पांडेय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के करणों का स्पष्ट पता चल सकेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button