युवक पर जानलेवा हमला, बांके से किए ताबड़तोड़ बार कर किया घायल, अस्पताल में भर्ती

बरेली। आंवला के पूर्व सांसद धर्मेंद्र कश्यप के फुफेरे भाई पर जानलेवा हमला कर दिया। बांके से ताबड़तोड़ हमला होने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल का अस्पताल में उपचार जारी है।
रिठौरा क्षेत्र के मोहल्ला काहरान के रहने वाले युधिष्ठिर कश्यप आंवला के पूर्व सांसद धमेंद्र कश्यप के फुफेरे भाई हैं। गुरुवार को युधिष्ठिर शाम साढ़े आठ बजे चाट का ठेला लेकर घर लौट रहे थे। रास्ते में होली चौराहा के निकट पड़ोस के रहने वाले युवक ने बेटों के साथ मिलकर बांके से ताबड़तोड़ जानलेवा हमला कर दिया। जिसके चलते युधिष्ठिर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे घर वालों को धमकी देते हुए आरोपी मौके से फरार हो गए।
परिजन घायल को नवाबगंज सीएचसी ले गए। पीड़ित के बेटे दीपक ने थाना हाफिजगंज में आरोपियों के खिलाफ मामले की लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष हाफिजगंज पवन कुमार सिंह ने बताया कि अभी प्रार्थना-पत्र नहीं मिला है। मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद रिठौरा पुलिस चौकी पर भीड़ जमा हो गई।