अयोध्याउत्तर प्रदेश
डॉ.सोनेलाल पटेल का परिनिर्वाण दिवस आज

बालजी दैनिक
बीकापुर, अयोध्या। अपना दल कमेरा वादी के बैनर तले बोधिसत्व यश:कायी डॉ. सोनेलाल पटेल का परिनिर्माण दिवस 17 अक्टूबर को उमरनी पिपरी बीकापुर विधानसभा क्षेत्र में मनाया जायेगा। उक्त जानकारी अपना दल विधि मंच प्रदेश अध्यक्ष रामशिला पटेल ने देते हुए बताया कि आयोजित डॉक्टर सोनेलाल पटेल का परिनिर्वाण दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामीनाथ पटेल राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य तथा मुख्य अतिथि आनंद हीराराम पटेल राष्ट्रीय सचिव अपना दल कमेरा वादी होंगे। अपना दल कमेरा वादी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों का आह्वावान किया गया है कि समय 11:00 दिन गुरुवार को जिला उपाध्यक्ष दयाराम वर्मा उमरनी पिपरी के आवासीय प्रांगण में अवश्य पहुंचे।