विक्षिप्त अधेड व्यक्ति की मौत पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा
सीतापुर राकेश पाण्डेय। जिले के हरगांव थाना क्षेत्र अन्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे गेहूं के खेत एक अधेड का शव देखा गया।शव देखकर लोगो में कौतूहल मच गया सूचना पाकर तत्काल घटनास्थल पर पहुंची हरगांव पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करायी तो शव की पहचान हरगांव थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम भटपुरवा निवासी के रूप में हुई।ग्रामीणों ने ठंड लगने से मौत का होना बताया है।वहीं परिजनों ने काफी दिनों से बीमार होने की बात कही है।
मिली जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र अन्तर्गत सीतापुर लखीमपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बडेलिया गांव के पास स्थित अशोक सिंह पुत्र शिवकुमार सिंह के गेहूं के खेत में एक अज्ञात लाश पड़ी होने की सूचना पाकर तत्काल घटना स्थल पर पहुंची हरगांव पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करायी तो उसकी पहचान हरगांव थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम भटपुरवा निवासी अड़तालिस वर्षीय काशीराम राठौर पुत्र आशाराम राठौर के रूप में हुई।
सूचना पाकर तत्काल पहुंचे परिजन प्रमोद कुमार राठौर ने बताया कि वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे।वह अपने पुत्र के साथ चार पांच दिन पूर्व सीतापुर दवा लेने गए थे।जो घर वापस नहीं आए थे।हम लोगों ने काफी तलाश की थी।उधर घटनास्थल के ग्रामीणों ने बताया कि अधिक ठंड लगने से इनकी मौत होना प्रतीत होती है।हरगांव पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम हेतु सीतापुर भेजकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
थाना हरगांव के प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार पाण्डेय ने बताया कि पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने व तहरीर के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।