उत्तर प्रदेशगोण्डा

कर्नलगंज के पूर्व विधायक अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भैया का निधन,क्षेत्र में शोक

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक

गोंडा। जिले के कर्नलगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं बरगदी कोट राजपरिवार के कुंवर अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भैया का आज गुरूवार की शाम निधन हो गया पिछले कुछ समय से वह लगातार अस्वस्थ चल रहे थे। लल्ला भैया कर्नलगंज से छह बार विधायक रहे। उनके पिता श्री मदन मोहन सिंह 1967 में निर्दलीय चुनाव लड़े और भारी मतों से विजयी हुए। यह बरगदी परिवार की स्वतंत्र भारत में पहली राजनीतिक दस्तक थी। इसके बाद कुंवर अजय प्रताप सिंह लल्ला भैया ने भी पिता के नक्शे-कदम पर अपना राजनीतिक सफर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में शुरू किया और विधानसभा चुनाव जीतने में सफल रहे। उस समय युवा वर्ग सबसे ज्यादा उत्साहित रहा, जब लल्ला भैया सबसे कम उम्र के विधायक बने थे। लल्ला भैया वर्ष 1991 में राममंदिर की लहर में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। वर्ष 1993 में कुंवर अजय प्रताप सिंह चुनाव जीत गए। एक बार फिर 1996 में अजय प्रताप सिंह चुनाव लड़े और जीते। वर्ष 2002 में भाजपा ने विधानसभा चुनाव के आखिरी समय पर टिकट दिया क्योंकि वह बीमार थे इसलिए जनता के बीच जा नहीं सके और कुंवर अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भैया मामूली अंतर से विधानसभा चुनाव हार गए। वर्ष 2007 में लल्ला भैया जेल में रहते हुए कांग्रेस के टिकट पर देवीपाटन मंडल से इकलौते विधायक चुने गये। लेकिन बसपा सरकार से नजदीकियों के चलते इस्तीफा देकर बसपा में शामिल हुए परन्तु बसपा हाईकमान ने ऐन मौके पर लोकसभा चुनाव में टिकट का आश्वासन देकर उनकी सहमति से उनकी छोटी बहन बृज कुंवरि को बसपा से मैदान में उतार दिया उपचुनाव में वह अपनी बहन को जिताने में कामयाब रहे। लेकिन वर्ष 2012 के चुनाव में अजय प्रताप सिंह को फिर हार का सामना करना पड़ा। 2017 में भाजपा ने अपने पुराने सिपहसालारों की घर वापसी के क्रम में अजय प्रताप उर्फ लल्ला भैया को भाजपा से टिकट देकर कर्नलगंज से विधानसभा पहुंचाया। अपने अड़ियल रुख के लिए मशहूर लल्ला भैया आम जनता की व्यक्तिगत मदद के साथ-साथ प्रशासन से भी दो-दो हाथ करने के लिए हमेशा तैयार रहते थे। उनके निधन सूचना मिलते ही हजारों की संख्या में शुभचिंतक और कार्यकर्ता उनके बरगदी कोट स्थित आवास पर पहुंच चुके हैं। सबके जुबान पर एक बात है अब इतना निश्छल राजनेता गोंडा की राजनीति में कोई नहीं है। बरगदी कोट राज परिवार के करीबियों से मिली जानकारी के मुताबिक कुंवर अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भैया का अंतिम संस्कार कल शुक्रवार की दोपहर में कटरा शहबाजपुर स्थित सरयू तट पर किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button