निजी अस्पताल से प्रसव कराकर घर गई प्रसूता के जुड़वा बच्चों में एक की मौत

सदरपुर, सीतापुर
नगर क्षेत्र के एक निजी अस्पताल से प्रसव कराकर घर गई प्रसूता के जुडवा बच्चों में एक की मौत हो गई। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की।
सदरपुर के थनैतपुर के दीपक पुत्र मयाराम अपनी पत्नी सावित्री देवी को लेकर प्रसव कराने शनिवार को पीएचसी खुरवल लेकर गए थे। यहां से प्रसव न होने पर परिजन प्रसूता को लेकर सीएचसी पहला गए जहां रातभर रुकने के बाद तीन बजे तक प्रसव न होने पर परिजन प्रसूता को लेकर महमूदाबाद के निजी अस्पताल जा पहुंचे। शनिवार की सुबह करीब पांच बजे सावित्री देवी के दो जुड़वा बच्चों का जन्म हुआ। अस्पताल द्वारा नवजात शिशुओं व प्रसूता के स्वस्थ होने पर दोपहर करीब डेढ़ बजे छुट्टी दे दी गई। दीपक परिजनों के साथ दोनों नवजात बच्चों व प्रसूता को लेकर घर चले गए। दीपक का आरोप है कि सदरपुर पहुंचने पर नवजात में से एक बच्चे की मौत हो गई। मृतक नवजात के पिता दीपक ने सदरपुर थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।