उत्तर प्रदेशप्रयागराज
ऋणगृहता समस्त बकाया ऋण क़िस्त २५ तक जमा करें

प्रयागराज १७ मार्च
बीके यादव/ बालजी दैनिक
उ0प्र0 अल्पसंख्यक वित्तीय एवं विकास निगम लि0 द्वारा संचालित योजना अंतर्गत ऋण प्राप्त करने वाले समस्त अल्पसंख्यक समुदाय के ऋणगृहता समस्त बकाया ऋणों की किस्ते 25 मार्च तक जमा कर रसीद अवश्य प्राप्त कर लें
बकाया ऋणों की किस्तें निर्धारित तिथि तक जमा न करने वाले ऋणगृहता के विरूद्ध की जाएगी बकाया धनराशि की वसूली हेतु कार्यवाही
उ0प्र0 अल्पसंख्यक वित्तीय एवं विकास निगम लि0, लखनऊ द्वारा संचालित/वितरित ऋणों को मार्जिन मनी ऋण/टर्मलोन ऋण/शैक्षिक ऋण/व्याज रहित ऋण/स्वयं सहायता ऋण योजनान्तर्गत जनपद-प्रयागराज के समस्त अल्पसंख्यकों (मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन एवं पारसी) समुदाय के ऋणगृहता को सूचित किया जाता है कि दिनांक 25 मार्च 2025 तक समस्त बकाया ऋणों की किस्ते कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, विकास भवन, कक्ष सं0-50, प्रयागराज में जमा कराकर रसीद अवश्य प्राप्त कर लें।
अतः उपरोक्त बकाया ऋणों की किस्तें निर्धारित तिथि तक जमा कर दें अन्यथा ऋणगृहता के विरूद्ध बकाया धनराशि की वसूली हेतु मामला जिलाधिकारी महोदय, प्रयागराज को सौंप दिया जायेगा, जोकि निगम के ऋण के ब्याज सहित वसूली भू-राजस्व के बकाये के रूप में करेंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी स्वयं की होगी।