किसानों की समस्याओं को लेकर विभिन्न गांवों में बैठक करने का लिया गया निर्णय
अशोक कुमार वर्मा/ बालजी दैनिक
बीकापुर, अयोध्या। भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी ब्रांच कमेटी हैदरगंज की बैठक अनिरुद्ध पांडेय की अध्यक्षता में संपन्न हुईं। संचालन अवध राम यादव ने किया ।बैठक में केन्द्र व प्रदेश सरकार की किसान मजदूर तथा जनविरोधी नीतियों की आलोचना की गई। अमित शाह द्वारा बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर को अपमानित करने के तानाशाही रवैए पर आक्रोश व्यक्त किया गया l बैठक में किसानों की समस्याओं पर चर्चा हुई ,पार्टी के विस्तार के लिए गांव गांव जाकर आम लोगों से पार्टी की नीति के बारे बताये जाने का निर्णय लिया गया ।इसी क्रम में 26 जनवरी को दिन में पलिया मलावन तथा रात्रि में टूडी का पूरा गरौली में तथा 2 फरवरी को खोंधू पुर में एवं 5 फ़रवरी को बेला राम बाग़ में किसानों की मीटिंग करायें जाने का निर्णय लिया गया । बैठक में पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष रामतीरथ पाठक डाक्टर राम हरिरंजन वर्मा किसान दीपक वर्मा अरूण पाण्डेय बृजलाल यादव दया राम जायसवाल ने अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में रामजगत यादव घिराऊ चौहान रविन्द्र तिवारी हरीराम यादव अनंत राम मनोज कुमार राम सुख यादव आदि मौजूद रहे।