अयोध्याउत्तर प्रदेश

विद्यालय के प्रति समर्पण शैक्षिक, भौतिक वातावरण बच्चो को कर रहा प्रेरित- दिनेश तिवारी

कम्पोजिट विद्यालय में सामुदायिक सहभागिता के अन्तर्गत सामग्री वितरित

बलराम मौर्य/ बालजी दैनिक
दर्शननगर, अयोध्या l कम्पोजिट विद्यालय रामदत्तपुर अटरावाँ -पूरा अयोध्या में सामुदायिक सहभागिता के अंतर्गत सामग्री वितरण का आयोजन किया गया | कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि परम आदरणीय श्री रयाजुद्दीन खण्ड शिक्षा अधिकारी पूरा अयोध्या ने सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व0 राम लखन चौहान की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया | इसके बाद विद्यालय प्रांगण में मुख्य अतिथि द्वारा एक पेड़ माँ के नाम वट वृक्ष लगाया गया| विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत के साथ -साथ स्वच्छता अभियान से सम्बंभित नाटक एवं देवी के नौ स्वरूपों का प्रस्तुतिकरण किया गया | तदुपरांत ममता श्रीवास्तव प्र0अ0 ने मुख्य अतिथि को बुके भेंटकर स्वागत किया | दिनेश कुमार तिवारी स0अ0 व श्री राम मनोज सरण प्र0अ0 किशुनदासपुर ने मुख्य अतिथि को माल्यार्पण व अंगवस्त देकर सम्मानित किया तथा श्रीमती उदिता वर्मा ने कार्यक्रम अध्यक्ष राम चन्द्र वर्माको बुके भेंट किया व दिनेश तिवारी ने अंग वस्त्र व श्रीमती विमला वर्मा स0अ0 ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेटकर स्वागत किया | कार्यक्रम का संचालन श्रीमती ऋतु स0अ0 (शिक्षक संकुल ) ने किया | विशिष्ठ अतिथि यशस्वी एस0आर0 जी डॉ0 अम्बिकेश त्रिपाठी (राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित) जय प्रकाश पाण्डेय (राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक) राम चन्दर वर्मा (जिलाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा) श्री उदल यादव ग्राम प्रधान प्र0 तथा अभिभावक व गण मान्य व्यक्ति उपस्थित रहे| दिनेश कुमार तिवारी स0अ0 ने बताया कि विद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्रों को बैठने के लिए डेस्क बेंच व कुर्सी पार्यप्त मात्रा में उपलब्ध नही था जिसको मेरे द्वारा श्री सभाराज वर्मा प्रो0 राज बिल्डर्स एवं डेवलपर्स बृजेश त्रिपाठी संयोजक नमामिगंगे , विजय पाण्डेय (सूरज) महामंत्री अमर शहीद जगदम्बा प्रसाद पाण्डेय सेवा समिति अयोध्या एवं रामानंद चौहान एड्वोकेट समाज सेवी स्वतंत्रता सेनानी परिवार के संज्ञान में लाया गया | श्री दिनेश तिवारी के अनुकरणीय नेतृत्वा , कर्तव्य निष्ठा ,एवं विद्यालय के प्रति समर्पण तथा शैक्षिक भौतिक वातावरण से प्रभावित होकर श्री सभा राज वर्मा( पटवारी का पुरवा) ने 10 डेस्क बेंच ,श्री विजय पाण्डेय ने 2 डेस्क बेंच, श्री बृजेश त्रिपाठी ने 2 डेस्क बेंच व 6 कुर्सी व 4 मेज़ एवं श्री रामानंद चौहान ने 4 डेस्क बेंच प्रदान किया | सभी लोगो ने श्री दिनेश तिवारी की अप्रतिम दक्षता की प्रशंसा करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की तथा आशा व्यक्त किया की विद्यालय इसी तरह विकास के पथ पर निरंतर बढ़ता रहे और भरोसा दिलाया की विद्यालय के विकास में जब भी हम सब के सहयोग की जरूरत होगी हम सब हमेशा सहयोग के लिए तैयार है |

मुख्य अतिथि श्री रयाजुद्दीन खंड शिक्षा अधिकारी पूरा ने शिक्षा की गुणवत्ता कैसे बढ़ेगी ,विद्यालय को कैसे निपुण बनाया जाये, दीक्षा ऐप ,रीड अलोंग ऐप , स्विफ्ट चैट , विज्ञान किट , गणित किट ,पुस्तकालय की पुस्तकों एवं शिक्षक संदर्शिकाओं का प्रयोग, उपचारात्मक शिक्षण , लर्निंग आउटकम आदि पर प्रकाश डाला | डा0 अम्बिकेश त्रिपाठी ने अभिभावक संपर्क करके बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने , शिक्षण के दौरान शिक्षण योजना बनाकर सहायक सामग्री का प्रयोग करते हुए कक्षा संचालित करने पर जोर दिया| उन्होंने कहा की वास्तव में हमारे बच्चों की प्रगति में जब समुदाय के साथियों का सहयोग रहता है तो निश्चित ही विद्यालय प्रगति के पथ पर अग्रसर होता है | श्री जय प्रकाश पाण्डेय ने कहा की दान दाता द्वारा जो डेस्क बेंच व कुर्सियाँ प्रदान की गयी है निश्चित ही बच्चे उससे लाभान्वित होंगे | श्री रामानंद चौहान एड्वोकेट ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा कहा कि विद्यालय के विकास में जब भी मेरी जरूरत पड़ेगी में तन मन धन से सेवा करता रहूँगा | इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्र0 श्री उदल यादव विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष श्री शिव दास विश्वकर्मा श्री अजीत सिंह जिला मंत्री राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ श्री राजेंद्र पाण्डेय प्र0अ0 मोदरा महेशपुर, श्रीमती किरम , श्रीमती रेवती , श्री जग प्रसाद चौहान , व विद्यालय की समस्त शिक्षिकाए , रसोइयाँ ,गणमान्य व्यक्ति व अभिभावक उपस्थित रहे| श्रीमती ममता श्रीवास्तव प्रधानाध्यापिका द्वारा उपस्थित सभी लोगो का आभार व्यक्त किया गया |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button