अयोध्याउत्तर प्रदेश
भारत सरकार संस्कृति मंत्रालय द्वारा दीपा सिंह को मिला जूनियर फेलोशिप
बलराम मौर्य / बालजी दैनिक
अयोध्या धाम l सांस्कृतिक स्तोत्र एवं प्रशिक्षण केंद्र संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कलाकारों को प्रदान की जाने वाली जूनियर फेलोशिप इस वर्ष अयोध्या निवासी दीपा सिंह को अवध के लोकगीतों में राम अभिलेखीकरण एवं अध्ययन के लिए मिला। यह दो वर्षो तक लोक कलाकारों से साक्षात्कार कर अपनी कला को और अधिक समृद्ध करेगी । यह विदित हो कि दीपा सिंह का लोक कला एवं शोध कार्यो में दस वर्षों से कला साधना से संबंध है l इनके द्वारा किए गए कार्य अवधी लोक चित्रकला पर शोध कई कार्यशालाएं रंगोली अलंकरण किया गया है , अवध के थारू जनजातीय की भित्ति चित्रकला पर शोध व पेंटिंग इनके द्वारा लिखे गए दो पुस्तक अवध के थारू जनजाति:- संस्कार एवं कला व दूसरी मईहर के अंगना वाणी प्रकाशन नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित है।