कुश्ती में दिल्ली के विवेक ने मारी बाजी

तारुन में दो दिवसीय विराट दंगल व मेले का समापन, कई प्रदेशों से अखाड़े में पहलवान
बलराम मौर्य/ बालजी दैनिक
तारुन, अयोध्या l स्वर्गीय बाबू अभिमन्यु सिंह की याद में राजू इंटर कॉलेज के प्रांगण में चल रहे दो दिवसीय विराट दंगल व मेले का सोमवार को समापन हो गया। इस दंगल में कई प्रदेशों के नामचीन पहलवानों का जमावड़ा रहा। दंगल में सबसे बड़ी इनामी राशि 1.51 लाख रुपये ग्वालियर के पहलवान राममोहन को हराकर दिल्ली के पहलवान विवेक राजपूत ने अपने नाम की। निर्णायक की भूमिका का निर्वहन उत्तर प्रदेश केसरी उत्तम तिवारी ने किया। पहलवान भूपेंद्र यादव झांसी व शैतान गंगानगर राजस्थान के बीच हुई कुश्ती में झांसी के पहलवान ने बाजी मारी। बाबा रविशंकर दास हनुमानगढ़ी व गोल्टा राजस्थान के बीच कड़े मुकाबले में बाबा हनुमानगढ़ी अयोध्या ने पटकनी दी। बाबा मोनीश फकीर अजमेर शरीफ व टोनी मुजफ्फरनगर के बीच हुई कुश्ती में बाबा फकीर ने शिकस्त दी। मोहम्मद खालिद मुरादाबाद व मंसा हरिद्वार के बीच हुए कड़े संघर्ष में हरिद्वार के पहलवान ने आसमान दिखा दिया। राहुल थापा नेपाल व काली घटा राजस्थान के बीच हुई कुश्ती में थापा ने अपने प्रतिद्वंद्वी को शिकस्त दी। राजा हरिद्वार व घनघोर घटा राजस्थान के बीच हुए मुकाबले में राजा ने चारों खाना चित्त कर दिया। सर्वेश तिवारी संतकबीरनगर व लकी शेरे पंजाब के बीच मुकाबला बराबरी का रहा। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख मया उमेश प्रताप, प्रमुख मसौधा अभिषेक सिंह, तुलसीराम गोस्वामी, विनय वर्मा, नवनीत सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह, मुनीराम यादव, मो. बख्शीश, दिलीप सिंह आदि दर्शक मौजूद रहे। आयोजक धीरेंद्र सिंह ने अतिथियों व पहलवानों सहित दर्शकों का आभार व्यक्त किया।